Bhopal News: एयरपोर्ट रोड के नजदीक लावारिस युवक की लाश मिली
भोपाल। पिछले चैबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ और गांधी नगर इलाके की है। रातीबड़ इलाके में एक व्यक्ति ने फांसी लगाई है। वह शराब पीने का आदी था। जिस कारण उसको काम नहीं मिल पा रहा था। इधर, गांधी नगर इलाके में लावारिस लाश मिली है।
भाई ने दी थी सूचना
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 3 सितंबर की शाम लगभग पांच बजे पवन विश्वकर्मा (Pawan Vishwakarma) ने अपने भाई की खुदकुशी की जानकारी दी थी। रातीबड़ पुलिस मर्ग 54/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान गिरीराज विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 30 साल के रूप में हुई। वह हरी नगर नीलबड़ इलाके में रहता था। गिरीराज विश्वकर्मा (Giriraj Vishwakarma) मिस्त्री का काम करता था। उसको शराब पीने की बुरी लत थी। इस कारण कुछ दिनों से काम भी नहीं मिल रहा था। परिवार में तनाव होने के चलते वह परेशान था। उसने फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भेज दिया है। जनहित में संदेशः आत्महत्या के विचार या आवेश आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि यह अहसास होता है तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार की सुविधा है जिसमें चिकित्सक चैबीस घंटे मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं।
लावारिस लाश मिली
इधर, गांधी नगर पुलिस मर्ग 43/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना (Bhopal News) की सूचना 3 सितंबर को हमीदिया अस्पताल से डाॅक्टर शांता धारवे (Dr Shanta Dharve) ने दी थी। शव अज्ञात पुरूष उम्र 24 साल का है। यह लाश एपीएस स्कूल के पास मिली थी। हालांकि वह उस वक्त जीवित था। जिसको एम्बुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा कि वह किन कारणों से वहां बेसुध हालत में पड़ा था। मामले की जांच एएसआई दिनेश तिवारी (ASI Dinesh Tiwari) के पास है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।