Bhopal News: तेज रफ्तार आल्टो कार बिजली के पोल से टकराई

Share

Bhopal News: दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत, प्रसव पीड़ा होने पर हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर बैरागढ़ में स्थित कृष्णानी अस्पताल ले जाते वक्त हुआ हादसा, गर्भवती महिला की भी हालत नाजुक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके की है। कोहेफिजा स्थित हलालपुर बस स्टेंड के पास तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार के भीतर सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों महिला की डिलीवरी के लिए बैरागढ़ स्थित कृष्णानी अस्पताल जा रहे थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। दुर्घटना में गर्भवती महिला की हालत भी खतरे में बताई जा रही है।

आल्टो कार से गर्भवती को ले जा रहे थे

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना 21 जनवरी की रात लगभग 11 बजे हुई है। सड़क दुर्घटना में तीन लोग अभी जख्मी है। हादसे में महेंद्र मेवाडा (Mahendra Mewada) पिता गुलाब मेवाडा उम्र 26 साल और उसके साढ़ू भाई सतीश मेवाडा (Satish Mewada) पिता रमेश मेवाडा उम्र 25 साल की मौत हो गई है। दोनों भोपाल स्थित हूजुर के पास ग्राम मूंदड़ा में रहते थे। दोनों पेशे से किसान थे। पुलिस ने बताया महेंद्र मेवाडा की पत्नी बबली मेवाड़ा (Babli Mewada) गर्भवती है। उसको प्रसव पीड़ा होने पर आल्टो कार (Alto Car) से पहले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लाया गया था। यहां अस्पताल में व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होकर महेंद्र मेवाड़ा की मां बतासी बाई मेवाड़ा और बुआ प्रेमबाई ने हमीदिया अस्पताल की बजाय बैरागढ़ स्थित कृष्णानी अस्पताल (Krishnani Hospital) ले जाने का निर्णय लिया। बबली मेवाड़ा काफी पीड़ा में थी। इसलिए कार चला रहे सतीश मेवाड़ा ड्रायविंग करते वक्त उसे नियंत्रित नहीं कर सके। तभी कोहेफिजा स्थित हलालपुर बस स्टाप के नजदीक कब्रिस्थान के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद कार बुरी तरह से पलट गई। हादसे में जख्मी बबली मेवाड़ा, उसकी सास और बुआ सास को भर्ती कराया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस मर्ग 10—11/25 कायम कर लिया है। मामले की जांच एएसआई जगदीश परमार (ASI Jagdish Parmar) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: सिंहस्थ और सायबर की चुनौतियों से निपटना मेरी प्राथमिकता: मकवाणा

सड़क सुरक्षा की पोल खोलती घटनाएं

राजधानी में सड़कों के गलत इंजीनियरिंग के चलते हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों दृष्टि हाईटस के पास भी ब्रिज के खुले होने के चलते तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई थी। इसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पड़ताल में सामने आया कि जिस एजेंसी ने य​ह ब्रिज बनाया उसकी इंजीनियरिंग लापरवाही वाली थी। क्योंकि वहां ब्रिज पर बॉटल नेक बन गया था। राजधानी में ही बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) के पास भी बॉटल नेक हैं। इसके अलावा प्रभात चौराहे पर भी बॉटल नेक चौराहा होने के कारण ​हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

राजधानी के लिहाज से माकूल नहीं ट्रैफिक इंतजाम

एयरपोर्ट रोड पर ही थार और लोडिंग वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। थार में सवार चार लोग ढ़ाबे पर खाना खाने जा रहे थे। वहीं लोडिंग वाहन का चालक राजगढ़ निवासी रुप सिंह (Roop Singh) है। वह गन्ना को अपलोड करके जा रहा था। दुर्घटना (Bhopal News) के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए थे। उन्हें हटाने के लिए ट्रैफिक क्रेन से लेकर तमाम कवायद काफी देरी से की गई। प्रदेश की राजधानी का वर्किंग कल्चर बदल रहा है। देर रात कॉल सेंटर में जॉब करने के लिए लोग जाते हैं। इसके अलावा राजधानी में एक दर्जन से अधिक मॉल और दो दर्जन से अधिक ढ़ाबे भी हैं। यहां देर रात तक व्यवसायिक गतिविधियां होती रहती है। जिस कारण ट्रैफिक सड़कों पर देर रात तक बना रहता है। इसके बावजूद सड़कों पर रात आठ बजे के बाद पुलिस गायब हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दवा के बदले धोखे में पी लिया जहर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!