Bhopal News: जीजा—साले की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Share

Bhopal News: तेज रफ्तार कार शिवाजी नगर प्रतिमा के नजदीक स्पीड ब्रेकर से उछलकर दूसरी तरफ जाकर पलटी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह रिश्ते में जीजा—साले हैं। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई है। हादसा रेड क्रॉस चौराहे के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक थी। इस कारण चौराहे के नजदीक बने बेतरतीब स्पीड ब्रेकर के कारण कार उछल गई। कार दूसरी लेन में जाकर पलटी थी। इसी स्पीड ब्रेकर की वजह से कई अन्य हादसे पहले भी हो चुके हैं। यह ब्रेकर वीआईपी पास में बाधा न बने इसलिए बनाया गया है। क्योंकि चार ईमली से निकलने वाले अफसरों को मंत्रालय जाते वक्त मुख्य मार्ग के ट्रैफिक की वजह से परेशानी होती थी। हालांकि पुलिस के अफसर इन दावों को नजर अंदाज कर रहे हैं।

स्पीड ब्रेकर पर पुलिस विभाग हुआ मौन

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 6—7 जनवरी की रात लगभग बारह बजे हुई थी। जिसकी जानकारी जेपी अस्पताल (JP Hospital) से पुलिस को मिली थी। थाने में उस वक्त ड्यूटी में मौजूद एएसआई प्रीतम सिंह (ASI Pritam Singh) जांच करने जेपी अस्पताल पहुंचे थे। प्राथमिक तफ्तीश में पता चला कि हादसे में सौरभ सोनी पिता दिनेश सोनी उम्र 30 साल और मोहित नेरकर पिता किशोर नेरकर उम्र 32 साल की मौत हो गई थी। दोनों के शव जेपी अस्पताल में रखे हुए थे। सौरभ सोनी (Saurabh Soni) विदिशा जिले के कुरवाई में रहता था। जबकि मोहित नेरकर (Mohit Nerkar) तुलसी नगर स्थित सरकारी मकान में रहता था। इस हादसे में विवेक उर्फ अजय वर्मा पिता सोहन लाल वर्मा (Ajay Verma) उम्र 30 साल जख्मी है। वह शिवाजी नगर स्थित 111 की लाइन में रहता है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुई थी दुर्घटना

टीटी नगर पुलिस मर्ग 03—04/23 दर्ज करने के बाद प्रकरण 14/23 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर हुई दुर्घटना में आई चोट और मौत होने का मामला) दर्ज किया गया। इसमें आरोपी एमपी—04—ईडी—1905 को बनाया गया है। यह कार मोहित नेरकर के नाम पर है। बयानों में अजय वर्मा ने बताया कि वह प्रायवेट नौकरी करता है। तीनों हमीदिया रोड (Bhopal News) भोजन करने गए थे। कार से उसको छोड़ने के लिए जा रहे थे। ड्रायविंग सीट पर सौरभ सोनी था। जबकि उसके बाजू में ही उसका रिश्तेदार मोहित नेरकर बैठा था। अजय वर्मा पिछली सीट पर बैठा हुआ था। पुलिस ने दोनों शव जेपी अस्पताल से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पुलिस को लगा मामूली चाकू लगा है, डॉक्टरों ने बताया मर सकता है
Don`t copy text!