Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर दो लाशें मिली 

Share

Bhopal News: ऐशबाग का दो किलोमीटर का ट्रैक बन गया है मौत का सामान, एक महीने के भीतर में पांच घटनाएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग में स्थित दो किलोमीटर का रेलवे ट्रैक मौत का सामान बन गया है। यहां सुरक्षा दीवार तो बनाई गई थी जिसे लोगों ने ध्वस्त कर दिया है। इसी महीने अब तक पांच लाशें मिल चुकी है। एक बार फिर दो व्यक्तियों की लाश ऐशबाग (Bhopal News) थाना पुलिस को मिली है। जिसमें से एक व्यक्ति के पहचान होने की संभावना पुलिस ने जताई है।

ऐसे हो रही है शव की पहचान

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार सुभाष नगर फाटक के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी सूचना फैज खान (Faiz Khan) ने 28 अक्टूबर की शाम सात बजे पुलिस को दी थी। लाश पुरुष की है जिसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। पुलिस को मृतक के पास से एक डायरी मिली है। उसमें एक नंबर लिखा हुआ ​था जिसमें संपर्क करके शव पहचान के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर सिंह (HC Tanveer Singh) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 57/24 में कायम कर लिया है। इधर, ऐशबाग स्थित बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे पटरी (Railway Track) पर एक व्यक्ति की लाश 29 अक्टूबर की सुबह मिली है। जिसकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक हुलिया से भिखारी लग रहा है। जिसके सिर—हाथ में चोट आई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संतोष सिंह (HC Santosh Singh) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 58/24 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मामा बेखबर था भांजे ने चली यह चाल
Don`t copy text!