सुसाइड नोट न मिलने की वजह से कारणों का नहीं चला पता
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) फांसी के फंदे पर झूलकर दो व्यक्तियों ने खुदकुशी कर ली। यह दोनों मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के हैं। दोनों ही मामले में पुलिस को कोई सुसाइड़ (Bhopal Suicide Case) नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भिजवा दिए है।
यह भी पढ़ें: एलएनसीटी कालेज के इंजीनियरिंग छात्र ने लगाई फांसी
हबीबंगज पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि महेश (Mahesh) उम्र 38 साल फांसी के फंदे पर झूल गया। चंदन वैष्णव ने बताया कि मृतक माचना कालोनी का रहने वाला था। घटना वाली रात करीब 11:30 बजे उसके चचेरे भाई ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा था। जिसके बाद उसके पिता को फोन पर घटना की सूचना दी थी। साथ ही हबीबगंज थाने में सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर लिया है। उसका कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड़ नोट नहीं मिला है। इसके अलावा अभी परिजनों के बयान नहीं हो सके है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे ही कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आत्महत्या से पहले वीड़ियों बनाकर परिजनों को भेजा
इधर, हबीबगंज पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय प्रकाश (Prakash) ने भी सुसाइड किया है। जिसकी खबर उन्हें अस्पताल से मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतक साई बाबा नगर का रहने वाला था। घटना वाले दिन करीब 2 बजे परिजनों ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा था। उसे फंदे से उतार कर 108 की मदद से जेपी अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायाम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।