Bhopal News: एक दिन पहले दर्ज हुई थी थाने में एक लाख रुपए के लोहे का सामान चोरी होने की रिपोर्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन इलाके से मिल रही हैं। यहां पुलिस ने एक दिन पहले एक कारखाने में हुई चोरी की रिपोर्ट के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब एक लाख रुपए का लोहा चोरी कर ले गए थे।
रिपोर्ट में 93 हजार बरामद होते ही दो लाख
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार एच—सेक्टर स्थित नोबल इंजीनियरिंग कंपनी से रेलवे के जॉब चोरी चले गए थे। शुक्रवार को रिपोर्ट कारखाना मालिक शाहिद खान (Shahid Khan) ने दर्ज कराई थी। उस वक्त पुलिस ने 93 हजार रुपए कीमत कुल संपत्ति में लिखी थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस ने सुदामा नगर स्थित बड़ा चंबल ऐशबाग निवासी मोहम्मद वसीम (Mohmmed Wasim) और शमशाद अहमद (Shamshad Ahmed) को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद जॉब लगभग एक लाख 12 हजार रुपए और एक लैपटॉप कीमती 30 हजार रुपए और एलसीडी बरामद की गई है। बरामद संपत्ति की कीमत पुलिस ने पौने दो लाख रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।