Bhopal Molestation: घर में घुसकर युवती का हाथ पकड़ा

Share

भोपाल में छेड़छाड़ के दो मुकदमे दर्ज

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) घर में घुसकर आरोपी ने एक युवती का हाथ पकड़ (Bhopal Crime) लिया। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Molestation) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। आरोपी की हरकतों को लेकर युवती की मां उसको पहले भी समझाईश दे चुकी थी। इसके बाद भी आरोपी ने अश्लील हरकतें करते हुए हाथ पकड़ लिया। इधर, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र मेें भी पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ही मामलो में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: छात्रा को छेड़ा शिकायत करने पर जानसे मारने की धमकी

छोला मंदिर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 22 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि वह छोला मंदिर इलाके मेें रहती है। वह घरेलू काम करती है। उसको अशोक गौर (Ashok Gour) नाम का युवक परेशान करता है। पिछले छह महीनों से उसे आते—जाते परेशान करता रहता है। उसका बोलना था की वह उससे दोस्ती करें। जिस बात से युवती ने अशोक को मना कर दिया था। उसके बाद वह अचानक एक दिन आया और उसका रास्ता रोककर बोला की वह उसे अच्छी लगती है। उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा था। आरोपी पीछा करने के साथ उसे गंदे—गंदे कमेंट करता था। जिससे तंग आकर युवती ने उसकी मां को बताया था। उसके बाद मां ने आरोपी अशोक को समझाया था।

यह भी पढ़े: जेल से छूटकर आया आरोपी परिजनों को धमकाया

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: खड़े डंपर में बाइक टकराई, हुई मौत

कुछ दिन सब ठीक चला था। लेकिन, घटना से एक दिन पहले शाम करीब 7:30 बजे युवती घर के बाहर खड़ी थी। अशोक आया और उसने युवती का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद युवती चिल्लाई उसकी आवाज सुनकर मां बाहर आई। जिसे देखकर आरोपी अशोक मौके से भाग गया था। उसी दिन रात को अशोक युवती के घर के बाहर आया और गदर करने लगा। वह युवती का मोहल्ले मेें नाम लेकर उसे गंदी—गंदी गालियां दे रहा था। उसकी इस हरकत से युवती घर से बाहर नहीं निकली थी। गदर के कुछ समय बाद जब अशोक चला गया तो युवती और उसकी मां ने छोला मंदिर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!