Bhopal News: पुलिस को सबक सिखाने वाहनों में आग लगाई

Share

Bhopal News: मल्टी में नशा करने के बाद आने पर टोकते थे, इसलिए वारदात को अंजाम दिया

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के टीटी नगर इलाके में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को दो बदमाशों ने फूंक दिया। जिन्होंने यह सनसनीखेज वारदात की वह मल्टी में रहने वाले पुलिसक​र्मी से नाराज थे। दरअसल, नशा करके जब वे मल्टी के आस—पास आते थेतो पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ देते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गुंडा फाइल बनाने की भी कार्रवाई शुरु कर दी है।

क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार

टीटी नगर पुलिस के अनुसार यह घटना 30 दिसंबर की रात को हुई थी। जिसकी शिकायत माधवी सिंह रघुवंशी (Madhavi Singh  Raghuvanshi) ने थाने में दर्ज कराई थी। आगजनी में जगदीश रावत, दर्पण ओसवाल (Darpan Oswal) की बाइक भी जल गई थी। इसके अलावा पांच अन्य वाहन भी बुरी तरह से जलकर राख हो गए थे। पुलिस ने 1085/21 धारा 435/436 आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरु की। जिसके बाद इतवारा चौकी के पास गली से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विनय लहरी उर्फ गोलू पिता दिनेश लहरी उम्र-23 साल है। वह माता मंदिर स्थित 98 क्वार्टर मेंरहता है। विनय लहरी (Vinay Lahri) के घर के नजदीक ही कई पुलिसकर्मी भी रहते हैं। इसके अलावा दूसरा आरोपी निखिल सपकाले उर्फ पप्पू (Nikhil Sapkale@Pappu) है। दोनों नशा करने के आदी है। जिसके बाद इलाके में अपराध करते हैं। गिरफ्तारी और धरपकड़ की कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों की भी मदद ली गई थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शिवाय अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद पहुंचे मरीज की मौत 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!