तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दुर्घटना में एक अन्य जख्मी की हालत नाजुक
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। यह दोनों एक बाइक पर सवार थे। बाइक डिवाइडर से टकराई थी। हादसे में एक अन्य युवक भी जख्मी है। उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इधर, गोविंदपुरा में हुई एक सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Accident) हो गई।
मध्यप्रदेश (#Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (#Bhopal Crime) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में भीषण दुर्घटना शुक्रवार दोपहर हुई थी। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (Sudhir Arjariya) ने बताया कि दुर्घटना वीआईपी रोड पर हुई थी। इस हादसे में समर (Samar) पिता शकील उम्र 15 साल, समीर (Samir) पिता सादिक खान उम्र 17 की मौत हो गई। समर पुराना आरटीओ पुतलीघर के पास रहता था। वहीं समीर बाग मुफ्ती का रहने वाला था। समर बाइक में बीच में बैठा हुआ था। वहीं समीर बाइक चला रहा था। इस हादसे में पीछे बैठा रिहान (Rihan) उर्फ कबीर उम्र 15 साल जख्मी है। रिहान पुतली घर का रहने वाला है। तीनों करबला से रेत घाट की तरफ जा रहे थे। एक व्यक्ति के पिता आईएसबीटी में एजेंट का काम करते हैं।
दुर्घटना में वृद्ध की मौत
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि एक 67 साल के वृद्ध की मौत हो गई। वह 22 जनवरी को हुई एक दुर्घटना में जख्मी हो गया था। मृत व्यक्ति का नाम राकेश कुमार सक्सेना (Rakesh Kumar Saxena) है। दुर्घटना बीएचईएल गेट नंबर 8 के सामने हुई थी। पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।