Bhopal News: किसान के दो लाख रुपए चोरी

Share

Bhopal News: एसपी ने दो दिन पहले ही सभी थानों के प्रभारियों के साथ मीटिंग करके दी थी समझाईश

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। एक किसान का रूपयों से भरा बैग चोरी हो गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। बैरसिया में किसान के दो लाख रुपए चोरी हो गए। जबकि इस घटना से दो दिन पूर्व ही देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी थानों  के प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। मैदानी अफसरों को कहा गया था कि फसल खरीदी का काम चल रहा है। इसलिए किसानों के साथ होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी बीट पर व्यवस्था को माकूल किया जाए। इसके बावजूद इस घटना ने बता दिया ​है कि आदेश की मैदानी कर्मचारियों ने कितनी गंभीरता से लिया।

बीड़ी पीने के बाद गायब हुआ रुपयों वाला बैग

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के मुताबिक पीपलखेड़ी (Peepalkhedi) निवासी 40 वर्षीय मोहर सिंह राजपूत (Mohar Singh Rajput) पेशे से किसान है। वह बाइक (Bike) से 03 अप्रैल की दोपहर बैरसिया आए हुए थे। उसे पैसों की जरुरत थी। उसने दोपहर करीब ढाई बजे कोआपरेटिब बैंक (Cooperative Bank)  से दो लाख रुपए निकाले। रकम निकालकर उसे बाइक के हैंडल में बैग (Bag) लटका दिया। कुछ दूर चलने के बाद दाल मिल के पास मोहर सिंह राजपूत बीड़ी पीने लगा। इसके लिए वह दुकान में पहुंचा था। तभी उसकी बाइक के बैग से रकम निकाल ली गई। बीड़ी पीने के बाद किसान ने बैग चैक किया तो उसमें रुपयों से भरा बैग गायब मिला। इस मामले में अब पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैरसिया थाना पुलिस ने प्रकरण 153/25 दर्ज कर लिया है। वहीं घटना को लेकर सूत्रों ने बताया कि मामले में कुछ तकनीकी पेंच हैं। जिसको बैरसिया थाना पुलिस ने आला अधिकारियों से छुपाया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: जेवर खरीदे फिर फेक ट्रांजेक्शन दिखाकर हुआ चंपत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!