Bhopal News: अजवानी अस्पताल की संचालक और एक अन्य कंपनी के डायरेक्टर की कार को बदमाशों ने बनाया निशाना
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में दो डॉक्टरों के साथ हुई घटनाओं ने कई लोगों को परेशान कर दिया है। पहली घटना हबीबगंज इलाके में हुई थी। यहां अजवानी अस्पताल की संचालक की कार का कांच बदमाशों ने तोड़ दिया। उसमें रखा बैग बदमाश लेकर भाग गए। इसी एफआईआर के बाद मिसरोद इलाके में डॉक्टर आभा जिंदल के गले से हार छीन लिया गया था। इसी तरह एक कंपनी के डायरेक्टर की कार का कांच तोड़कर चोर लैपटॉप और टेबलेट ले गए।
यह माल गया चोरी
हबीबगंज पुलिस के अनुसार 01 दिसंबर को धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) के दो मुकदमे 847—848/21 दर्ज किए गए। दोनों घटनाएं 29 नवंबर को हुई थी। पहली एफआईआर अजवानी अस्पताल की संचालक डॉक्टर अनुष्का अजवानी पति राहुल बोरकर उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। उनका यहां ई—4 अरेरा कॉलोनी में अस्पताल है। इसी अस्पताल के सामने उनकी कार पार्क थी। जिसका कांच तोड़कर चोर बैग ले गए। जिसमें 15 हजार रुपए नगद, क्रेडिट कार्ड, एटीएम समेत अन्य दस्तावेज थे। हालांकि कुछ दूर बैग लावारिस मिल गया था। पुलिस ने डॉक्टर अनुष्का अजवानी (Dr Anushka Ajavani) की शिकायत पर प्रकरण तो दर्ज किया है। लेकिन, एफआईआर में हुई देरी पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। इसी तरह श्यामला हिल्स निवासी निखिल दुबे पिता स्वर्गीय आरके दुबे उम्र 51 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। उनकी कार भोजपुर क्लब के नजदीक पार्क थी।
पुराने चोरों से हो रही पूछताछ
निखिल दुबे (Nikhil Dubey) ने पुलिस को बताया कि वे फिल पेस्ट इंडिया नाम की कंपनी चलाते हैं। उनकी कार में काले रंग का बैग था। जिसमें लैपटॉप और टेबलेट रखा हुआ था। यह बैग उन्हें कार के भीतर नहीं मिला। ध्यान से देखा तो उनकी कार का शीशा भी टूटा हुआ था। हबीबगंज पुलिस ने इस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदेहियों से इस प्रकरण में पूछताछ कर रही है। यह वे लोग हैं जो इसी तरह से वारदात करने के पुराने प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।