Bhopal News: दो जगह मारपीट की घटनाएं

Share

Bhopal News कमला नगर इलाके में एक युवक  चाकू से हमला कर जख्मी किया

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कमला नगर और बागसेवनिया इलाके से मिल रही है। यहां मारपीट के दो केस दर्ज किए गए है। कमला नगर में एक युवक को चाकू मारकर लहुलूहान किया गया है।

पुरानी रंजिश पर हमला

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार उषा श्रीवास पति ओमनारायण श्रीवास उम्र 38 साल की शिकायत पर अर्थ लोखंडे के खिलाफ मारपीट और रंगदारी दिखाने का के दर्ज किया गया है। आरोपी अर्थ लोखंडे (Arth Lokhande) पीड़िता के घर घुस गया था। वह उसके बेटे आकाश (Akash) से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार आकाश को हाथ, सिर और कंधे पर लगा है। इसी तरह बागसेवनिया स्थित शंकराचार्य होम्स निवासी संजीव सिंह पिता पुष्पेंद्र सिंह कौशिक उम्र 22 साल की रिपोर्ट पर संजय बंजारे, वरुण सिंह और अनिकेत के खिलाफ मारपीट का के दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों से संजीव सिंह (Sanjiv Singh Kaushik) की पुरानी दुश्मनी है। मारपीट की यह घटना गीतांजली चौराहे के नजदीक 19 जून की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डॉक्टर का मोबाइल चोरी 
Don`t copy text!