Bhopal News: रेल्वे पटरी के पास पानी के गड्ढे में मिली लाश

Share

Bhopal News: दो दिन पुराना था शव, जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई, पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

Bhopal News
File Image

भोपाल। रेलवे पटरी के पास गड्ढे में एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। लाश करीब दो दिन पुराना है। शव की पहचान आधार कार्ड से हुई है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सूचना अथर सिंह (Athar Singh) ने 23 जनवरी की दोपहर चार बजे दी थी। पुलिस को एक आधार कार्ड मिला। जिसके जरिए शव की पहचान महेश कुमार सोनी (Mahesh Kumar Soni) पिता मूलचंद्र सोनी उम्र उम्र 66 साल के रूप में हुई है। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिगंज (Ibrahimganj) में रहते थे। वह नादरा बस स्टॉप पर फोटो स्टूडियो में जॉब करते थे। पुलिस ने बताया कि महेश कुमार सोनी 13 जनवरी को घर से डीआईजी बंगला चौराहा जाने का बोलकर निकले थे। उसके बाद वे वापस नहीं लौटे थे। जिसके बाद परिजनों ने 15 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवी सिंह (HC Devi Singh) कर रहे है। गौतम नगर पुलिस मर्ग 03/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही साफ होगा कि मौत पानी के गड्ढे में डूबने से हुई है या फिर शरीर में ट्रेन टकराने के कारण। इसलिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: दिल्ली में चल रही फर्जी इवेंट कंपनी का एमपी पुलिस ने किया खुलासा
Don`t copy text!