Bhopal News: रियल स्टेट कंपनी के कर्मचारी से की थी मारपीट, पीड़ित के खिलाफ भी थाने में शिकायत
भोपाल। रियल स्टेट कंपनी के एक कर्मचारी के साथ दो पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस अफसरों से की थी। जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। इस मामले में कई तरह की तकनीकी पेंच भी है। जिसके संबंध में अफसरों को जांच सौंपी गई है।
अफसरों ने यह दिए बयान
जानकारी के अनुसार यह घटना 24—25 मार्च की दरमियानी रात अवधपुरी इलाके में हुई थी। इसमें पीड़ित उषा प्रभा कॉलोनी निवासी रवि प्रजापति (Ravi Pranjapati) है। वह एक रियल स्टेट कंपनी में नौकरी करता है। वह दफ्तर में काम होने की वजह से देरी से घर लौट रहा था। तभी डायल—100 में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र (Constable Dharmendra) और राजू कुमार (Constable Raju) ने उसको रोक लिया। फिर उसके बाद मारपीट की गई। जिसकी शिकायत डीसीपी जोन—2 श्रद्धा तिवारी (DCP Shradha Tiwari) से की गई। जिसके बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया (Additional DCP Rajesh Bhadouriya) ने बयान दिया है कि रवि प्रजापति ने भी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत थाने में की गई है। उसकी जांच अलग से की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।