MP Vaccination Death: सतना में 2 मासूम बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग कठघरे में आया

Share

टीका लगने के दो दिन बाद हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, कलेक्टर ने सीएमओ से तलब की रिपोर्ट

Madhya Pradesh Vaccination Death
सांकेतिक चित्र

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के सतना (Satna Crime) जिले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों को परिजनों ने आंगनबाड़ी में ले जाकर टीका (Madhya Pradesh Vaccination Death) लगाया था। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर बच्चों ने दम तोड़ दिया। मामले के तूल पकड़ने पर सतना (Satna News) कलेक्टर ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब कर ली है। इधर, सतना पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया था।

जानकारी के अनुसार जिन बच्चों की मौत हुई उनमें 2 माह की अंतिमा और 45 दिन का अरुण है। दोनों बच्चों का परिवार यहां कोनैता गांव का रहने वाला है। सभापुर थाना पुलिस ने बच्चों की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। शव सभापुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे (SI Ashish Dhurve) ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पड़ताल में उस आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी जहां बच्चों का टीकाकरण किया गया था। एक साथ दो बच्चों की मौत की खबर मिलने के बाद सतना कलेक्टर ने भी जांच टीम बना दी है। इसमें सीएमओ को भी शामिल किया गया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस दिन अंतिमा और अरुण को इंजेक्शन लगा था उस दिन कुल 9 बच्चों को टीका लगाया गया था। जांच में यह भी पता चला है कि जिन बच्चों को टीका लगा उसमें से तीन बच्चों का वीरसिंहपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार ने टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों पर आरोप लगाया है।
कलेक्टर के आदेश मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा महिला बाल विकास अधिकारी ने शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ आंगनबाड़ी का दौरा किया। वहीं वीरसिंहपुर अस्पताल भी पहुंचे जहां तीन बच्चे भर्ती है। सतना कलेक्टर डॉक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि टीकाकरण से मौत होने की संभावना कम है। दरअसल, बच्चों को टीका लगाए हुए 48 घंटे बीत चुके हैं। हालांकि जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने कहा कि एसपी रियाज इकबाल के साथ उन्होंने गांव का दौरा भी कर लिया है। पीड़ित परिवार को रेडक्रास और संबल योजना से आर्थिक सहयोग कर दिया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड आईटी अधिकारी के मकान में चोरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!