Shivpuri Murder: “भगवान राम ने कहा राक्षसों का संहार कर दो”, बुआ—भतीजे की पीट—पीटकर हत्या की

Share

शौच जाते वक्त वारदात को दिया अंजाम, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Shivpuri Murder
सांकेतिक फोटो

शिवपुरी। जिले में नाबालिगों के दोहरे हत्याकांड (Shivpuri Double Murder) से सनसनी मच गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि उसे सपने में भगवान राम आए थे, उन्होंने कहा था कि राक्षसों का संहार कर दो। हालांकि पुलिस आरोपी का यह ढोंग बता रही है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाठी जब्त कर ली है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह दोहरा हत्याकांड शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने लाठी से पीट—पीटकर हत्याकांड (Shivpuri Murder) को अंजाम दिया। उसको मासूम बच्चों की चीख—पुकार सुनकर भी तरस नहीं आया। वह उन्हें मरते दम तक पीटता रहा। जब उनके प्राणपखेरू उड़ गए तब जाकर वह शां​त हुआ। मरने वालों में 12 वर्षीय रोशनी और अविनाश है। इस मामले में आरोपी हाकिम यादव और उसका भाई रामेश्वर यादव है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी हाकिम यादव हैं जिसके रिश्ते में रोशनी बुआ और अविनाश भतीजा लगता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।

पुलिस के सामने नौटंकी
पुलिस ने बताया कि दोनों मासूम घटना के वक्त खुले में शौच करने गए थे। हालांकि आरोपी पूछताछ में पागलपन की नौटंकी कर रहा है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी ऐसा अपने बचाव में कर रहा है। उसके बारे में ब्योरा जुटाया गया है। आरोपी हिंसक प्रवृत्ति का है। उसने लाठी से बच्चों के सिर पर कई वार (Shivpuri Brutal Murder) किए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड की खबर मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। गांव के दो लोग मासूम बच्चों के शव देखकर भावुक भी हो रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ड्रायवर ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!