Bhopal GRP News: पंद्रह लाख रुपए का माल चोरों ने बटोरा

Share

Bhopal GRP News: सवा सात लाख रुपए नकद और आठ लाख रुपए के जेवरात चोरी, दो पीड़ितों ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। चलती ट्रेन में चोरी की दो बड़ी वारदातें हुई है। एक घटना में करीब सवा सात लाख रुपए नकद गए हैं। जबकि दूसरी घटना में आठ लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए हैं। इन वारदातों को लेकर भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस एक वारदात को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी। हालांकि अफसरों से आए आदेश के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने का निर्णय लिया।

बकरे बेचकर वापस लौटते वक्त हुई वारदात

चोरी की सनसनीखेज पहली वारदात 12645 मिलेनियम एक्सप्रेस (Millennium Express) में हुई। इसमें निसार अली, राजा खटीक, अजय खटीक, गुलफाम अली, लखन वंशकार और रवि खटीक सफर कर रहे थे। यह सभी विदिशा (Vidisha)  जिले के नटेरन के रहने वाले हैं। निसार अली (Nisar Ali) ने बताया कि सभी हैदराबाद में बकरा बेचने गए थे। वहां से बकरा बेचकर पिट्ठू वाले बैग में सात लाख 29 हजार रुपए रखे हुए थे। सभी जनरल कोच में सफर कर रहे थे। बैग को कोच के कुंदे पर लटका दिया था। भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद बैग को खोला तो उसमें रखी रकम गायब थी। इस घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी। यह वारदात 01 जुलाई को हुई थी। जिसकी एफआईआर अब 24 जुलाई को दर्ज हुई है। शिकायत थाने में निसार अली पिता अमर अली उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वह नटेरन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम फुफैर में रहता है। चोरी होने की रिपोर्ट पीड़ित ने तुरंत थाने में दर्ज नहीं कराई थी। यह शिकायत लेकर पीड़ित अफसरों के पास 10 जुलाई को पहुंचे थे। पीड़ितों का कहना था कि घटना के बाद वे सभी लोग डर गए थे।

यह बोले थाना प्रभारी

इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात 19714 जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express) में महिला के साथ हुई थी। जिसकी शिकायत सीहोर (Sehore) में दर्ज हुई थी। इस ट्रेन की ए—2 कोच से जेवरातों का पाउच चोरी चला गया। जिसकी रिपोर्ट लब्धी सेठिया (Labdhi Sethiya) पति अभिषेक सेठिया उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वे जयपुर में स्थित नवासी में रहते हैं। लब्धी सेठिया ने बताया कि वे 23 जुलाई को अमरावती स्टेशन से सवार हुई थी। उनके पैरों के नीचे बैग था जिसके भीतर जेवरातों से भरा मेहरुन रंग का पाउच था। इसमें करीब आठ लाख रुपए के जेवरात रखे थे। बैग खुला मिला और उसका पाउच गायब था। उसके भीतर दो सोने की अंगूठी जिसमें डायमंड जड़े थे। एक चांदी की चेन और एक अंगूठी के अलावा सोने की चेन, सोने का एक कड़ा, एक डायमंड और सोने का कड़ा, डायमंड और सोने का पैंडेंट, एक चांदी का ब्रेसलेट रखा हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है। इस मामले में टीआई जहीर खान (TI Zahir Khan) ने बताया कि जिन लोगों की नकदी चोरी हुई है उनमें से एक युवक ने मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके कुछ दिन बाद आकर नकदी चोरी की शिकायत दर्ज कराने आया था। इसलिए मामले की जांच के बाद इस मामले में नई एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं लब्धि सेठिया के चोरी गए जेवरात उसको शादी के वक्त उपहार में मिले थे। उसके वजन और कीमतों का सही—सही विवरण पीड़ित के पास मौजूद नहीं था।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना 
Don`t copy text!