Bhopal Loot: लूट का मामला चोरी मेें दर्ज

Share

कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की मोपेड़ से पर्स ले भागा चोर, दो अन्य स्थानों पर भी चोरो का धावा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लूट (Bhopal Theft) के मामले नहीं थम रहे। इसलिए पुलिस ने इसका तोड़ चोरी में दर्ज (Bhopal Stolen) करने का निकाला है। ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। इधर, कोलार के एक मकान में भी चोरी की वारदात हुई है। दोनों स्थानों से करीब सवा 2 लाख रुपए का माल चोरी गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज (Bhopal News) कर जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 40 वर्षीय आरती वाधयानी पति संतोष बाधयानी (Santosh Wadhyani) की मोपेड पर रखा पर्स चोरी चला गया है। आरती ने बताया कि वह नीलकंठ कॉलोनी शिव मंदिर के पास रहती है। वह दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में कॉलिंग का काम करती है। वह उसकी मोपेड से आना जाना करती है। गुरूवार रात करीब 10:15 बजे वह काम से घर लौटी थी। उसी दौरान घर के सामने आकर उसने गाड़ी रोककर घर का मेन गेट खोलने के लिए गाड़ी में रखा पर्स निकाला था। जिसमें घर की चाबी रखी हुई थी। उसी दौरान एक बाइक सवार अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी पर रखा पर्स उठाकर मौके से फरार हो गया था। पर्स में सोने का पेंडल, चांदी की अंगूठी, मोबाईल नगदी गाड़ी के पेपर चाबी कीमती करीब 30 हजार रूपए थी। जिसके बाद महिला ने शाहजहांनाबाद थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Uttrakhand Road Mishap: खजुराहो विमानतल से पन्ना रवाना हुए शव

ताला टूटा नहीं गायब हो गई रकम
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि इंडस इंड बैक कर्मचारी के घर से 2 लाख रुपए नकद चोरी चले गए। शिकायत अजय मालवीय (Ajay Malviya) पिता हेमराज मालवीय उम्र 24 साल ने कराई है। वे पटेल आटा चक्की के पास राजहर्ष कालोनी के रहने वाले हैै। कुछ समय बाद उसके बड़े भाई की घनश्याम की सगाई होने वाली थी। उसकी तैयारी के लिए उन्होंने घर में पुताई का काम चल रहा है। सगाई के लिए उन्होंने जेवरात खरीदे थे। जिसे उन्होने संभाल कर अमारी में पुराने एक जोड़ी टाप्स के साथ अलमारी की कर्वड मे रखे हुए थे। उसी दौरान 22 जनवरी को मजदूरों को पैसे देने के लिए अलमारी में से निकाले थे। जब तक वह सारी चीजे रखी थी। दूसरे दिन शाम करीब 4:30 बजे जब उन्होंने मजदूरोें को देने के लिए अलमारी खोली तो उसमें कोई भी सामान नहीं मिला। सभी चोरी गए सामान की कीमत करीब 2 लाख रूपए थी। जिसके बाद उन्होंने कोलार थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : पुलिस पहरे में मजदूरों का कराया गया पोस्टमार्टम
Don`t copy text!