Bhopal Cheating News: नौकरी लगाने, प्लॉट दिलाने, भेल में लीज की दुकान और मछली ठेके के नाम पर ऐंठी रकम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा आवेदन तब माने अवधपुरी थाने के प्रभारी शिवराज सिंह
भोपाल। शातिर ठग के कारनामें जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे तो पुलिस विभाग सक्रिय हुआ। यह घटना भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाला एक नटवरलाल कई लोगों को अपनी सरकारी विभाग में पहुंच बताकर ठगी की वारदात कर रहा था। वह भेल और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देता था। इसके अलावा मछली पालन का ठेका दिलाने का भी झांसा देता था। मकान और दुकान के नाम पर भी पैसा ऐंठ रहा था। भोपाल शहर में उससे पीड़ित दो व्यक्ति अभी तक सामने आ चुके हैं। जिनसे जालसाज ने किस्त में 53 लाख रूपए ऐंठ लिए। अब पुलिस ने उसके खिलाफ अलग—अलग दो एफआईआर दर्ज की है।
यह बोलकर ली गई थी पीड़ितों से रकम
रिश्तेदारों के लिए देते गए रकम जिसे हड़प गया जालसाज
एक साल पहले थाना पहुंचा था मामला
अशोक सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी साक्षी सिंह (Sakshi Singh) को रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर (Bhopal Cheating News) भी उसने पैंसा ऐंठ लिया। आरोपी किशोर सिंघाड़े का भई संजीव सिंघाडे (Sanjeev Singhre) भेल में नौकरी करता है। उसका नाम लेकर वहां नौकरी लगाने का झांसा देता था। इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट अवधपुरी थाने में अप्रैल, 2022 में की गई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। जिस कारण मुख्यमंत्री निवास में इस मामले को पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने तमाम सबूत और गवाहों के आधार पर 107—108/23 धारा 406/420 (गबन और जालसाजी का प्रकरण) दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।