Bhopal Crime: दहेज प्रताड़ना के दो मुकदमे दर्ज

Share

ग्वालियर से आई केस डायरी के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Bhopal Suspected Death) की राजधानी भोपाल में दहेज प्रताड़ना (Bhopal Crime) के अलग—अलग दो मुकदमे दर्ज (Bhopal News) किए गए हैं। यह मामले अयोध्या नगर और शाहपुरा थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी (MP Suspected Death) होना शेष है। अयोध्या नगर पुलिस ने केस डायरी ग्वालियर से मिलने के बाद प्रकरण दर्ज किया है।

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) www.thecrimeinfo.com को बताया कि केस डायरी ग्वालियर के बगोरापुर से मिली है। लड़की का मायका ग्वालियर में हैं। उसकी शादी यहां भोपाल में ए—सेक्टर अयोध्या नगर निवासी नितिन विश्वकर्मा (Nitin Vishvkarma) के साथ अगस्त, 2011 में हुई थी। शादी के बाद पति—पत्नी के बीच बन नहीं रही थी। यह विवाद (Bhopal Suicide) उस वक्त थाने पहुंचा जब नितिन ने पत्नी के साथ मारपीट करके उसको भगा दिया। पत्नी मायके पहुंची और वहां उसने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले (Bhopal Suspected Death) में आरोपी पति नितिन विश्वकर्मा, ससुर जगदीश प्रसाद, सास जमना देवी और ननद ज्योति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उससे पांच लाख रुपए लाने के लिए मारपीट करते थे। इधर, शाहपुरा थाना पुलिस ने भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी कमलेश पटेल है जो पत्नी को सितंबर, 2017 से परेशान कर रहा था।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी
Don`t copy text!