ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग महिला पहुंची थाने, अलग—अलग दो मुकदमे दर्ज
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) संपत्ति के लालच में बहू लेकर आने वाले दो लालची परिवार के खिलाफ (Bhopal Crime Against Woman) मुकदमे दर्ज हुए है। यह मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाना और पिपलानी थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रताड़ना (Madhya Pradesh Crime) के मुकदमे दर्ज कर लिए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समेत अन्य को आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नोटिस देकर जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला थाने पहुंची
पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 30 वर्षीय महिला ने दहेज प्रताड़ना (Bhopal Dowry Case) का मुकदमा दर्ज कराया हैं। महिला ने बताया कि वह रीवा में परिजनों के साथ रहती है। परिजनों ने उसकी शादी सिद्धार्थ लेक सिटी आनंद नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh) के साथ कराई थी। शादी के वक्त परिजनों ने गृहस्थी के सामान के साथ लाखों रुपए दहेज में दिए थे। शादी के कुछ दिन सबकुछ सामान्य चला। महिला की मुश्किलें तब खड़ी हुई जब उसी घर में दो शादियां हुई। दोनों शादियों में बहू को मायके से काफी कुछ दहेज में दिया गया था। सास पार्वती पटेल और ससुर रामकरण पटेल उन शादियों का हवाला देकर उसके मायके से आए दहेज की तुलना करने लगे। इस बात का महिला ने विरोध किया तो पुष्पेंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट का पता चलने पर लड़की के रिश्तेदारों ने ससुराल वालों को समझाया था। तब आरोपी पति समेत अन्य रिश्तेदार दहेज में 2 लाख, गाड़ी और एक प्लॉट मांगने लग।
यह भी पढ़ें: दहेज में बहू को तराजू में तोला
इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस भी हुई थी। इसका गुस्सा ससुराल वालों ने महिला से मारपीट करके निकाला था। महिला मायके रीवा चली गई थी। जिसके बाद माहिला ने रीवा में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रीवा पुलिस ने जीरो पर मुकदमा दर्ज कर केस डायरी पिपलानी पुलिस को भेज दी। पिपलानी पुलिस ने आरोपी पति पुष्पेंद्र सिंह, सास पार्वती पटेल, ससुर रामकरण और अर्चना पटेल साथ ही कुलदीप पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: शादी के दो महीनें बाद ही बूरी हुई बहू मारपीट के भागाया
इधर, महिला थाना पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि उसकी शादी फतेहपूर झांसी निवासी प्रेम नारायण के साथ हुई थी। वह मध्यम वर्गीय परिवार के लोग है। इसके बावजूद परिवार की तरफ से जो बना वह दहेज ससुराल वालों को दिया था। इसके बाद भी वह आए दिन उसके साथ दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते थे। विरोध करने पर प्रेम नारायण उसके साथ मारपीट करता है। रोजाना की प्रताड़ना के तंग आकर युवती ने महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति प्रेम नारायण, सास माया बाई और देवर सोनू वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।