Bhopal Cyber Crime: सायबर फ्रॉड का दो साल पुराना मामला अब दर्ज

Share

Bhopal Cyber Crime: डाक विभाग के कर्मचारी और जिला अदालत के एक अधिवक्ता के खाते से निकले 81 हजार रुपए

Bhopal Cyber Crime
एमपी नगर थाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cyber Crime) एमपी नगर इलाके से मिल रही है। यहां सायबर फ्रॉड के दो मुकदमे दर्ज किए गए है। एक मामला पिछले दो साल से जांच के नाम पर लंबित था। इनमें पीड़ित डाक विभाग के अफसर और जिला अदालत के एक अधिवक्ता हैं। दोनों के खातों से शातिर जालसाजों ने करीब 81 हजार रुपए की रकम निकाल ली थी।

क्रेडिट कार्ड के लिए सर्च किया कस्टमर केयर

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 30 जुलाई को 420/66—डी (जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी कानून) के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें एक घटना जुलाई, 2019 की है। जिसमें शिकायत दीपक कुमार मीणा ने की है। घटना अरेरा हिल्स स्थित डाक भवन की है। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर 33,387 रुपए की धोखाधड़ी की थी। दीपक कुमार मीणा (Deepak Kumar Meena) ने बताया क्रेडिट कार्ड के लिए उसने कॉल किया था। जिसके बाद उसको एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया। रकम दो किस्त में एचडीएफसी और एक्सिस बैंक से निकली थी। मीणा डाक भवन में नौकरी करते हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने सायबर क्राइम में की थी।

थाने—थाने भटकता रहा आवेदन

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक फोटो

इसी तरह दूसरे मामले में शिकायत बजरिया निवासी सैयद काफिल अहमद (Syyed Kafil Ahmed) ने सायबर क्राइम में की थी। उनके साथ सायबर फ्रॉड की घटना जुलाई, 2020 में हुई थी। उनके खाते से 48,100 रुपए निकाले गए थे। पीड़ित अधिवक्ता का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने न लिंक एक्सेप्ट किया और न ही ओटीपी बताया था। बैंक जाने पर उनके साथ फर्जीवाड़ा के बारे में पता चला। इस संबंध में पहले बजरिया स्टेशन में शिकायत की गई। वहां से आवेदन जांच के लिए एमपी नगर थाने भेजा गया। इसके अलावा सायबर क्राइम में भी उन्होंने शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हादसे के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार माना

यह भी पढ़ें: पाठकों के स्नेह से हमारी मुहिम जिसको मुकाम में पहुंचने में वक्त जरुर लगा लेकिन, सबक सिखाने में सफलता मिली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!