Bhopal Cyber Crime: शॉपिंग की डिटेल मांगी तो जालसाज ने कर ली खरीददारी

Share

Bhopal Cyber Crime: बरखेड़ा पठानी में दो व्यक्तियों के साथ एक साल पहले हुई थी धोखाधड़ी

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुड़ी है। इस संबंध में 8 थानों में 11 मुकदमे दर्ज किए गए है। इसमें दो केस गोविंदपुरा थाने में दर्ज किए गए हैं। एक मामले में पीड़िता के खाते से शातिर जालसाज ने फ्लिपकार्ट में जाकर खरीददारी कर ली। यह दोनों शिकायतें पहले सायबर क्राइम में हुई थी। जिसकी जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने थाने में भेजा गया था।

ओटीपी पूछकर रकम निकाली

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को बरखेड़ा पठानी इलाके में रहने वाले दो व्यक्तियों की शिकायत पर धारा 420/66—डी (जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी कानून) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक मामले में शिकायत रामस्वरुप मीणा बंशी मीणा उम्र 45 साल ने की है। उसके खाते से करीब पांच हजार रुपए निकल गए हैं। इसी तरह दूसरी शिकायत साक्षी उईके पिता चंद्रभान गौड उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। उससे ओटीपी ओटीपी पूछकर खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए थे। यह दोनों घटनाएं अगस्त, 2020 के बाद हुई है। जिसकी शिकायत पहले सायबर क्राइम में की गई थी।

फ्लिपकार्ट में कर ली खरीददारी

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक चित्र—साभार

रामस्वरुप मीणा (Ramswaroop Meena) ने बताया कि सितंबर, 2020 में उसके बेेटे करण मीणा (Karan Meena) ने 48 रुपए का डाटा पैक रिचार्ज किया था। रिचार्ज सक्सेस तो हुआ पर मोबाइल पर डाटा शुरु नहीं हुआ। इसलिए बेटे करण मीणा ने गूगल पर जाकर कस्टमर केयर सर्च करके दिया। उसी व्यक्ति से बातचीत के बाद खाते से पैसे निकल गए। इसी तरह साक्षी उईके (Sakshi Uike) से एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर फर्जीवाड़ा किया गया। आरोपी ने उसकी रकम से फ्लिपकार्ट में शॉपिंग की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: लॉक डाउन तोड़ने पर हर रोज 150 तो मास्क न पहनने पर साढ़े पांच सौ लोगों के काटे चालान

यह भी पढ़ें: इस शातिर जालसाज ने मध्यप्रदेश के मंत्रियों के नाम से फर्जीवाड़ा करने के लिए प्रकाशित करा दिए थे विज्ञापन

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!