Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने भैंसों के झुंड को उड़ाया

Share

Bhopal News: चपेट में आए चरवाहे और दो भैंसों की दर्दनाक मौत, लावारिस कार छोड़कर भागा चालक

Bhopal News
नजीराबाद पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने जमकर कहर बरपाया। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके में हुई थी। यहां तेज रफ्तार कार ने भैंसों के झुंड को टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में उन्हें हांककर ले जा रहे चरवाहे की मौत हो गई। इस गंभीर हादसे में दो भैंसों की भी दर्दनाक मौत हुई है। जबकि दो अन्य भैंसों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कार चालक भी बुरी तरह से जख्मी है। वह दूसरे साधनों से अपना वाहन लावारिस छोड़कर मौके से भाग गया।

जख्मी कार चालक किस अस्पताल यह पता लगा रही पुलिस

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना 05 नवंबर की शाम पांच बजे हुई थी। हादसा बडली गांव के नजदीक व्यजंन ढ़ाबे (Vayanjan Dhaba) के सामने हुआ। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश राव (Omprakash rao) पिता बाबूलाल राव उम्र 25 साल की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी लाश को बैरसिया अस्पताल (Bairasia Hospital) में ले जाया गया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच हवलदार भीकम सिंह (HC Bheekam Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार चालक की भी हालत नाजुक है। वह किस अस्पताल में भर्ती है उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रही है। उससे पहले दुर्घटना के पीछे ठोस वजह का पता लगाने घटनास्थल पर जाकर परीक्षण करेगी। अभी नजीराबाद पुलिस मर्ग 35/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोपेड में आग लगाई
Don`t copy text!