Bhopal News: इलेक्ट्रिक आपे समेत कई अन्य चोरी के वाहन भी बरामद
भोपाल। वाहन चोरी के मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) सिटी के अशोका गार्डन थाना पुलिस ने की है। आरोपियों ने शहर के कई थाना क्षेत्रों की वाहन चोरी करना कबूला है। आरोपी के खिलाफ भोपाल के अलावा राजस्थान और एमपी के श्योपुर जिले में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपियों ने तीन आपे और छह वाहन चोरी की वारदातें कबूली है।
यहां—यहां की थी वारदातें
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अशोका गार्डन थाने में 83/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया था। इसमें आपे चोरी गया था। जिसके निशतपुरा इलाके में फैजान के घर के पास होने की जानकारी मिली थी। फैजान ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन उसका भाई रेहान चोरी करके लाया है। रेहान को हिरासत में लेने के बाद उसने रायसेन से एक अन्य आपे भी चोरी करना कबूला। वह आपे कल्याण नगर में हरीश के मकान के बाहर मिला। निशातपुरा से भी इलेक्ट्रिक आटो चोरी करना उसने कबूला। आरोपी ने 2020 में भी आपे चोरी करके राजस्थान के बारा में हुई लूट में जब्त होना बताया। इसके अलावा अशोका गार्डन से चार बाइक चोरी और गोविंदपुरा एवं एमपी नगर से भी एक—एक बाइक चोरी करके श्योपुर में बेचने की जानकारी दी। पुलिस इन सभी बयानों की तस्दीक करने में जुटी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।