Ratlam Crime: बाथरुम में नग्न हालत में मिले दो पुरुषों के शव

Share

पेट्रोल पंप के मैनेजर और नौकर की लाश मिलने से फैली सनसनी, पत्नी गई है गुजरात

Ratlam Crime
सांकेतिक चित्र

रतलाम। बाथरुम के भीतर नग्न हालत में दो पुरूषों के शव (Ratlam Naked Body Found) मिलने से सनसनी फैल गई। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के रतलाम (Ratlam Crime) शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का है। जिन व्यक्तियों के यह शव मिले हैं वह दोनों एक ही पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। मामला संदिग्ध (Ratlam Suspected Death) होने पर जिले के अफसर भी पड़ताल करने मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल मौत की वास्तविक वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार घटना रतलाम (Ratlam Crime) जिले के स्टेशन रोड स्थित रावटी माला अपार्टमेंट (Ravtimala Apartment) की है। यहां एक फ्लैट के बाथरुम में हरीश पटेल (Harish Patel) और जितेन्द्र माली (Jitendra Mali) के शव मिले। हरीश पटेल मूलत: गुजरात (Gujrat) का रहने वाला है। जबकि जितेन्द्र रतलाम (Ratlam News) में ही रहता है। हरीश पेट्रोल पंप का मैनेजर है। वहीं जितेन्द्र उसी पेट्रोल पंप में काम करता है। थाना प्रभारी आरके सिंह (RK Singh) ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध (Ratlam Suspicious Death) है इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हरीश की पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात गई हुई है। उनके आने के बाद हरीश के शव का पोस्टमार्टम होगा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो साल पहले लापता लड़की मिली, पड़ोस में रहने वाली महिला ने एक लाख में बेचा
Don`t copy text!