Bhopal News: सवारी बैठाने की होड़ में हुई दुर्घटना, मासूम बच्ची समेत आधा दर्जन से ज्यादा जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। सवारी बैठाने की होड़ में आपे भोपाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दीमक बन गए हैं। जिन पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस का विशेष परोपकार भी है। जिसका खामियाजा आम आदमियों को उठाना पड़ रहा है। ताजा घटना छोला मंदिर (Bhopal News) थाना क्षेत्र में हुई। यहां दो आपे वाहनों के बीच आमने—सामने भिड़ंत हो गई। इसमें मासूम बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।
एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना एफसीआई गोदाम के सामने हुई थी। यह हादसा 6 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया था। जिसकी जांच करने हवलदार संतोष मीणा (HC Santosh Meena) पहुंचे थे। सड़क दुर्घटना में जख्मी शीला डागोर (Sheela Dagor) पति रामदयाल डागोर उम्र 60 साल, नेहा डागोर पति (Neha Dagor) शिवम डागोर उम्र 27 साल, शिवानी डागोर (Shivani Dagor) पति मोहन डागोर उम्र 22 साल, शिवांश डागोर (Shivansh Dagor) पिता शिवम डागोर उम्र चार साल और चंद्रा बाई करोसिया (Chandra Bai Karosia) पति बाबूलाल करोसिया उम्र 74 साल के बयान दर्ज किए गए। यह सभी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए थे। पुलिस ने प्रकरण नेहा डागोर की शिकायत पर दर्ज किया। वह मूलत: सागर (Sagar) जिले की रहने वाली है। फिलहाल स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहती है। उसने बताया कि वह आपे एमपी—04—आरबी—8754 में सवार थी। जिसको दूसरे आपे एमपी—04—आरए—9301 के चालक ने टक्कर मार दी थी। उस आपे में भी सवारियां थी जो जख्मी हैं। अभी उनके नाम पते सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 743/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 07 दिसंबर को दर्ज किया गया है। इसी मामले में पुलिस ने दूसरा प्रकरण लक्ष्मण सिंह मेहरा लल्ली मेहरा उम्र 60 साल की शिकायत पर दर्ज किया है। वह हनुमानगंज स्थित इब्राहिमगंज में रहता है। लक्ष्मण सिंह मेहरा (Laxman Singh Mehra) ने बताया कि एमपी—04—आरबी—8754 के चालक ने टक्कर मार दी थी। जिस पर काउंटर केस 744/24 दर्ज किया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।