IDFC Fake Finance: अपना शोरुम के मालिक को लगाई एजेंटों ने चपत

Share

IDFC Fake Finance: फायनेंस ग्राहकों को फर्जी लोन का अप्रूवल लैटर थमाकर बिकवा दी आधा दर्जन स्कूटी

IDFC Fake Finance
                    एमपी नगर थाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज एमपी नगर इलाके से मिल रही है। यहां आईडीएफसी बैंक की तरफ से शोरुम में तैनात दो एजेंटों ने मिलकर आधा दर्जन मोपेड फर्जी (IDFC Fake Finance) तरीके से बिकवा दिए। ऐसा करने के लिए बैंक के फर्जी लैटर जालसाजों ने बनाए थे। इस मामले का एक आरोपी ऐसे ही एक अन्य धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार हो चुका है।

रिकवरी बंद हुई तो पड़ताल की गई
पुलिस के अनुसार 26 जुलाई की दोपहर लगभग चार बजे अपराध 421/21 में धारा 420/120बी (जालसाजी और साजिश) के तहत केस दर्ज किया है। घटना सितंबर, 2019 से 2020 के बीच की है। शिकायत शोरुम के संचालक जीतेश जोधानी पिता रमेशलाल जोधानी उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। घटना एमपी नगर जोन—2 स्थित अपना शोरुम की है। इस मामले का आरोपी रिहान खान (Rihan Khan) और विवेक श्रीवास्तव है। आरोपियों ने करीब आधा दर्जन स्कूटी मोपेड को फर्जी तरीके से फायनेंस कराया था। यह तब पता चला जब रिकवरी आना बंद हो गई। जिसकी शिकायत थाने में की गई। अपना शोरुम में इससे पहले भी इसी तरह की जालसाजी हो चुकी है। मामले की जांच एसआई आनंद सिंह परिहार (SI Anand Singh Parihar) को सौंपी गई थी।
एक अन्य मुकदमे में गिरफ्तार
Loan Fraud News
सांकेतिक चित्र

पुलिस ने बताया कि रिहान खान और विवेक श्रीवास्तव (Vivek Shrivastava) IDFC Bank के सेल्स एजेंट थे। वे बैंक की तरफ से शोरुम में बैठते थे। फायनेंस वाले ग्राहकों को स्कीम समझाने के अलावा डाउन पेमेंट लेने की इनके पास जिम्मेदारी थी। दोनों आरोपी रिहान खान और विवेक श्रीवास्तव ग्राहकों से डाउन पेमेंट की रसीद बनाकर देते थे। जिसको देखकर शोरुम मालिक मोपेड दे देते थे। अप्रूवल लैटर को जब बैंक पेमेंट के लिए भेजा गया तो उसको जाली बताकर भुगतान करने से मना कर दिया। ऐसा करके रिहान खान ने पांच मोपेड तो विवेक श्रीवास्तव ने एक मोपेड फायनेंस कराई थी। रिहान खान एक अन्य ऐसे ही मामले में गिरफ्तार हो चुका है। विवेक श्रीवास्तव निशातपुरा इलाके में रहता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पुरानी रंजिश पर हमला
खबर के लिए ऐसे जुड़े
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!