Bhopal News: थाने में दर्ज एक प्रकरण में चल रहा था फरार, उसके साथी को भी पुलिस ने पकड़ा
भोपाल। सोशल मीडिया में पिस्टल लहराने वाले वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ऐशबाग थाने का निगरानी बदमाश भी है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी भी जारी था जिसमें वह फरार चल रहा था।
दो पिस्टल और जिंदा कारतूस मिली
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साजिल खान (Sazil Khan) पिता नफीस खान उम्र 25 साल निवासी नवाब कालोनी (Nawab Colony) सलीम भाई का मकान मोहम्मदी मस्जिद के पास अशोका गार्डन और शोयब (Shoyab Khan) पिता सिद्दीक खान उम्र 22 साल निवासी अहमद अली कालोनी (Ahemad ali Colony) ऐशबाग को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसे प्रभात चौराहा वरेण्यम शोरुम के पास से गिरफ्तार किया गया। साजिल खान और शोयब खान बागदिलकुशा, वीआईपी रोड और थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में पिस्टल लहराकर आंतक फैलारहे थे। आरोपी साजिल खान ऐशबाग का निगरानी बदमाश भी है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था जिसमें वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ ऐशबाग थाने में ही 11 प्रकरण दर्ज है। वहीं जहांगीराबाद और निशातपुरा थाने में नौ प्रकरण दर्ज है। यह सारे प्रकरण मारपीट, रंगदारी दिखाने और चाकू से वार करके जख्मी करने के हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।