Bhopal News: दो दुकानों में सेंध लगाने वाले धराए

Share

Bhopal News: दिन मे लोडिंग आटो चलाते हैं, रात को करते थे वारदात, कल तक माल की कीमत नहीं बता पा रही पुलिस का दावा साढ़े पांच लाख रूपए का माल बरामद

Bhopal News
मिसरोद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। दुकानों को निशाना बनाकर वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस ने की है। दोनों चोरों ने एक गुमठी और वर्कशॉप को अपना निशाना बनाया था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े पांच लाख रूपए का माल बरामद किया गया है।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिसरोद इलाके में 26 मार्च को दो चोरी की वारदातें हुई थी। घटना मैपल माँल के नजदीक हुई थी। जिसमें वर्कशॉप और गुमठी को निशाना बनाया गया था। इसमें वर्कशॉप की चोरी 115/23 और 114/23 के मामले में आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस को तफ्तीश में एक फुटेज मिला था। जिसके बारे में जानकारी मिली थी कि दिखा रहा संदेही लोडिंग आटो में बैठा है। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पिता रामकिशन साहू उम्र 28 साल दूसरे ने अपना नाम बलराम अहिरवार पिता शिवचरण अहिरवार उम्र 26 साल बताया।

पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया। आरोपी संजय नगर निवासी अजय साहू उर्फ अज्जू और रतनपुर सड़क मिसरोद निवासी बलराम अहिरवार को अदालत में पेश किया गया। जांच और धरपकड़ में थाना प्रभारी मिसरोद एसआई रास बिहारी शर्मा, एसआई लवेश कुमार, एसआई रमेश सिंह, हवलदार दीपक मालवीय, कमलेश पचौरी, दीपक टिटारे, सिपाही सुभाष पटेल, मुकेश पटेल और रामवरन सूर्यवंशी ने सराहनीय योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal NDRF Drill News: कैमिकल अटैक हुआ तो हम कितने तैयार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!