MP Cyber Fraud: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार दो आरोपियों से हुई पूछताछ में उजागर हुए थे नाम, नागपुर शहर से हिरासत में लिया गया
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह के फरार दो साथियों को नागपुर शहर से दबोचा गया। यह कार्रवाई भोपाल शहर के क्राइम ब्रांच (MP Cyber Fraud) ने की है। इससे पूर्व पुलिस इस गिरोह के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अभी गिरफ्तार हुए आरोपी जालसाजी के बाद रकम निकालने के लिए बैंक खाते मुहैया कराने का काम करते थे।
डेढ़ करोड़ रुपए का हुआ था सायबर फ्रॉड
भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सायबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हुआ था। जिसके साथ वारदात हुई उसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। इस संबंध में 28 जुलाई, 2024 को पीड़ित ने शिकायत की थी। उसके पास अप्रैल 2024 के अन्त में व्हाट्स एप ग्रुप C57 Accel Student से जोड़ा गया था। उसमें शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट करने के नाम पर बातचीत हुई। उसी ग्रुप में उसे चार नंबर मिले। उससे Casey Aylward महिला से इन्वेस्ट के संबंध में बात हुई। कंपनी accel में इन्वेस्ट करने पर कम समय में प्रॉफिट का लालच दिया। पीड़ित को ACVVL ONLINE नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजी। उसे यूजर नेम एवं पासवर्ड दिया गया। पीड़ित ने झांसे में आकर 21 मई, 2024 से 05 जुलाई, 2024 तक कुल 85 लाख 30 हजार रुपए जमा कर दिए। उसके वॉलेट में प्रोफिट पौने चार करोड़ रुपए हो गया था। जिसे उसने निकालना चाहा तो बताया गया कि 20 प्रतिशत राशि उसे जमा करनी होगी। रकम जमा करने के बाद फिर 30 प्रतिशत राशि मांगी जाने लगी।
यह है आरोपी जिन्हें पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में तामस गणेश शेडमाके (Tamas Ganesh Shedmake) पिता श्री गणेश शेडमाके उम्र 33 साल और पिन्टू सुरेश सिंह बैस (Pintu Suresh Singh Bais) पिता श्री सुरेश सिंह बैंस उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले से पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और सिम मिली है। तामस गणेश शेडमाके गढ़चिरोली जिले के धाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चिचोली का रहने वाला है। वहीं पिंटू सुरेश सिंह बैस नागपुर में रहता है। इन दोनों की गिरफ्तारी पूर्व में गिरफ्तार नाजिम अंसारी (Nazim Ansari) और सैफ अली (Saif Ali) से पूछताछ के बाद हो सकी है। आरोपी नाजिम अंसारी पिता मोहम्मद नौसाद उम्र 28 साल इंदौर का रहने वाला है। वह नागपुर में रहने वाले आरोपियों से 50 हजार रुपए में खाता लेता था। उसके साथ क्राइम ब्रांच ने सैफ अली पिता मोहम्मद नियाज अली उम्र 28 साल को दबोचा था। वह इंदौर (Indore) के खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।