एम्बुलेंस से भोपाल लाते वक्त दम तोड़ा, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन में प्रसूता की मौत (Bhopal Maternity Death Case) का मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। महिला ने मृत्यु से पहले दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। इधर, दो अन्य संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Bhopal Suspicious Death Case) के मामले में भी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
तलैया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मूलत: हरदा निवासी रिंकी केवट (Rinky Kevat) पति सागर केवट उम्र 21 साल को सुल्तानिया जनाना अस्पताल एम्बुलेंस से लाया गया था। घटना 6 मई की शाम लगभग पांच बजे की है। चिकित्सकों ने चैक किया तो रिंकी केवट (Rinky Kevat Death Case) की मौत हो चुकी थी। यह सूचना अस्पताल ने तलैया थाना पुलिस को दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई आरएस राजपूत (ASI RS Rajput) ने बताया कि रिंकी की एक साल पहले सागर के साथ शादी हुई थी। सागर मजदूरी का काम करता है। रिंकी ने हरदा (Harda Hindi News) के जिला अस्पताल में दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल ने उसको भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल रैफर कर दिया था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, बागसेवनिया थाना पुलिस ने अमराई निवासी रिंजु सिंह (Rinju Singh) पति दिनेश सिंह उम्र 35 साल की मौत के बाद मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया परिजन उसको 6—7 मई की रात 2 बजे जेपी अस्पताल ले गए थे। रिंजु सिंह को मधुमेह के अलावा सांस की बीमारी थी। भोजन के बाद उसने घबराहट की शिकायत परिवार से की थी। उधर, कोहेफिजा थाना पुलिस को रेन बसेरा में वृद्ध की लाश मिली है। उसकी पहचान के रुप में राजेश पिता शंभू पुलिस को पता चला है। पुलिस को पड़ताल में मालूम हुआ है कि उसको परिजन हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चले गए थे।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।