तीन महीने में दूसरी बार व्यापारी और उसके बेटे को अगवा करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। (Indore Crime News In Hindi) इंटरनेट की दुनिया में क्राइम पर बेस्ड स्टोरी और फिल्मे गजब की सुर्खियां बटोर रही हैं। इन्हीं स्टोरी में से एक “रंगबाज” वेब सीरीज को देखकर अपहरण (Madhya Pradesh Ransom Case) की योजना बनाई गई। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के धार (Dhar Crime News) जिले का है। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चार आरोपियों को दबोच लिया गया है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।
यह खुलासा करते हुए धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह (SP Aditya Pratap Singh) ने बताया कि गोल्डन टीवीएस शोरुम के मालिक सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) को फिरौती मांगते हुए धमकी मिली थी। आरोपियों ने कहा था कि बेटे और उसकी सलामती के लिए वह 10 लाख रुपए का इंतजाम कर ले। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। पुलिस की टीम लगातार फरियादी से संपर्क में थी। आरोपियों को झांसे में लेने के बाद तीन लाख रुपए देकर सुरेश चंद्र गुप्ता (TVS Showroom Owner) को भेजा गया। रकम लेते वक्त आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी जैनुल हसन पिता मेहफूज खान उम्र 26 निवासी नीम चौक मोहल्ला, जावरा उर्फ रुबेन अरमान पिता मसूद खान उम्र 26 साल निवासी मुगलपुरा मोहल्ला, जावरा उर्फ उबेद पिता छब्बू खान उम्र 25 साल निवासी मुगलपुरा मोहल्ला और राजा पिता अजगर शाह उम्र 24 साल निवासी प्रेम सुख टॉकीज के सामने इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: छात्रों की ऐसी रंगदारी जिस हाथ से तमाचा मारा उसकी गदेली को सिगरेट बुझाकर समझाया
आरोपी के कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो बारह बोर के कट्टे, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार और एक बाइक भी जब्त की है। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल भी जब्त हुए हैं। फिरौती में लिए गए 3 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इन आरोपियों को कुक्षी इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे कर्ज में डूब गए थे। इसलिए वेब सीरीज रंगबाज को देखकर यह आईडिया आया था। आरोपी इससे पहले भी एक बार पैसा पीड़ित परिवार को धमकाकर ले चुके थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों में शामिल रुबेन पीड़ित परिवार के घर के नजदीक आता—जाता था। यहां उसका कोई रिश्तेदार रहता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: नौकर को जब कुछ नहीं सूझा तो बुजुर्ग को फ्रीज में भरकर अपने साथ ले गया
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।