Bhopal News: मालिक ने ऑडिट कराया तो गड़बड़ी हुई उजागर, कंपनी का कैशियर गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) टीटी नगर थाने से मिल रही है। यहां पीसी ज्वैलर्स शोरुम के कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात चोरी करके उसको गिरवी रख दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसको दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुनार की तलाश में जाएगी टीम
टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 3 सितंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे धारा 381 कर्मचारी के चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत आराधना नगर निवासी 44 वर्षीय मधुसूदन बोचरे (Madhusudan Bochre) ने दर्ज कराई है। इस मामले का आरोपी विजय आनंद मालवीय है। घटना न्यू मार्केट स्थित पीसी ज्वैलर्स की है। शोरुम में शारदा नगर नारियलखेड़ा निवासी विजय आनंद मालवीय (Vijay Anand Malviya) कैशियर का काम देखता था। आरोपी ने शोरुम से दो चैन समेत पांच तरह की सामग्री चोरी कर ली थी। चोरी किए गए जेवरात को उसने चौक बाजार में गिरवी रख दिए थे। दुकान में जब ऑडिट हुआ तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से माल बरामदगी के लिए उसको दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।