Bhopal News: स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक पर हमला 

Share

Bhopal News: डीजी होमगार्ड से मुलाकात करने जा रहे थे, उनके घर के सामने पीछा करके कार चढ़ाने की कोशिश, श्यामला हिल्स थाने में पहले भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर, कार चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक पर कार चढ़ाकर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जब यह वारदात हुई तब वे डीजी होमगार्ड से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास में जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हमले के पीछे यह वजह सामने आ रही

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार यह वारदात 10 दिसंबर की रात को हुई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के बाद 12 दिसंबर को प्रकरण 560/24 दर्ज कर लिया है। थाने में शिकायत  डॉक्टर विजय सक्सेना (Dr Vijay Saxena) पिता एसएन सक्सेना उम्र ने दर्ज कराई है। वे कोलार रोड स्थित साई हिल्स (Sai Hills) में रहते हैं। उनका श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित स्मार्ट सिटी अस्पताल (Smart City Hospital) है। वारदात पिकनिक रेस्टोरेंट (Picnic Restaurant) के नजदीक हुई थी। डॉक्टर विजय सक्सेना के बयानों को दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार (Car) एमपी—04—सीसी—1370 को चला रहे निखिल धीर (Nikhil Dheer) को आरोपी बनाया है। डॉक्टर विजय सक्सेना ने बताया कि कार उनका पीछा कर रही थी। घटना के वक्त वे रात आठ बजे डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार (Arvind Kumar) के पास मुलाकात करने जा रहे थे। पीछा कर रही कार ने ओवरटेक करके कार अड़ा दी। निखिल धीर ने उसको धमकाते हुए अभद्र गालियां दी। उससे छूटकर भागे डॉक्टर सक्सेना अपनी कार लेकर सीधे 23वीं बटालियन में स्थित डीजी होमगार्ड के घर के सामने पहुंचे। वहां आरोपी ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आया और कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद डीजी होमगार्ड के घर के आगे निकलने का मार्ग नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसने पुलिसकर्मियों के सामने भी उसे धमकाया। डॉक्टर ने बताया कि निखिल धीर के दादा जीआर धीर (G.R Dheer) की मौत के बाद से वह परेशान कर रहा था। दादा की उम्र 96 साल थी और वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उस वक्त भी अस्पताल में जमकर गदर मचाया था। निखिल धीर ने स्मार्ट सिटी अस्पताल के कर्मचारी प्रितेश जायसवाल (Pritesh Jayaswal) पर भी कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की थी। इसकी भी रिपोर्ट श्यामला हिल्स थाने में दर्ज है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चौथी मंजिल से गिरकर मासूम की मौत
Don`t copy text!