Bhopal Robbery Attempt: लॉक डाउन के बीच भारतीय स्टेट बैंक में चोरी की कोशिश

Share

टीटी नगर थाने के नजदीक कपड़ा दुकान की चादर हटाकर कपड़े ले गए चोर

Bhopal Robbery Attempt
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है। इसमें बैंक को शर्तों के साथ रियायत दी गई है। हालांकि बैंकों में कारोबार लगभग न के बराबर है। लेकिन, चोरों को बैंकों में अपनी मौज का सामान (Bhopal Bank Robbery Attempt Case) नजर आ रहा है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यहां चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक में चोरी (State Bank Of India Trying To Robe) का प्रयास किया। इधर, टीटी नगर थाने के नजदीक चोरों ने धावा बोलकर माल (Bhopal Stolen Case) बटोर ले गए।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना सुल्तानिया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है। बैंक 25 अप्रैल को बंद किया गया था। जब उसको खोलने गार्ड 27 अप्रैल की सुबह पहुंचा तो पीछे वाली खिड़की टूटी मिली। जिसकी खबर उसने बैंक मैनेजर अर्जुन सिंह विष्ट (Arjun Singh Bishth) को दी। मैनेजर ने देखा तो पता चला कि चोरों ने खिड़की तो तोड़ी और जाली काटकर भीतर आने का भी प्रयास (Bhopal Theft Attept) किया। जिसको देखने के बाद उन्होंने शाहजहांनाबाद थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, टीटी नगर स्थित सेंटर पाइंट के नजदीक गुमठी की चादर हटाकर चोर हजारों रुपए का माल (Bhopal Garment Theft Case) ले गए। जहां चोरी की वारदात हुई उसकी दूरी थाने से लगभग 500 मीटर है। दुकान पंचशील नगर निवासी प्रमोद जैन (Pramod Jain) की है। पुलिस ने बताया कि प्रमोद जैन की दुकान लॉक डाउन के चलते बंद थी। चोर दुकान से टीशर्ट, लोअर, पेंट समेत अन्य सामान ले गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!