MP Road Mishap: भोपाल से सवार हुए मजदूरों का ट्रक पलटा

Share

6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक जख्मी

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Chhatarpur Crime News In Hindi) मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया। यह भीषण दुर्घटना मध्य प्रदेश (MP Road Mishap) के छतरपुर (Chhatarpur Road Mishap) जिले में हुई है। दुर्घटना में 6 मजदूरों की दर्दनाक (MP Migrant Worker Death Case) मौत हुई है। वहीं डेढ़ दर्जन मजदूर जख्मी हुए है। ट्रक में भोपाल (Bhopal Labour) और मंडीदीप से भी मजदूर सवार हुए थे। यह सभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Hindi News) के सिद्धार्थ नगर (Siddharth Nagar Migrant Worker Death Case) जिला जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर आईजी अनिल शर्मा (IG Anil Sharma) भी पहुंचे थे। मरने वालों में 4 महिलाएं तो दो पुरुष है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा छतरपुर—सागर रोड पर सेमरा पुल के नजदीक नैनागिर पुलिस चौकी के नजदीक हुआ था। बकस्वाहा थाना पुलिस ने बताया कि आयशर ट्रक जो उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन नंबर का था। वह महाराष्ट्र के पालघर से सिद्धार्थ नगर की तरफ जा रहा था। दुर्घटना में घायल हुए डेढ़ दर्जन मजदूरों को बंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मारे गए मजदूर मुंबई के मदनपुर स्थित जूता फैक्ट्री में काम करते थे। मारे गए मजदूरों की पहचान मंसूर अली उम्र 45, पत्नी 40 वर्षीय शहरुन, बेटी 16 वर्षीय आशमा, चिकी, रामशरण यादव और उसकी पत्नी लालवती यादव के रुप में हुई है। इससे पहले मध्य प्रदेश में गुना जिले में हुए दो अलग—अलग हादसों में 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:   ग्वालियर में मुख्यमंत्री ने कहा, कल होगा मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!