Bhopal News: आंध्र प्रदेश के ट्रक ने सिर कुचला

Share

Bhopal News: मौके पर ही हुई मौत, ट्रक ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक के पहिए के नीचे एक युवक का सिर आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भयावह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके में हुई। पुलिस ने आंध्र प्रदेश रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इन बातों को लेकर नहीं हो सकी स्थिति साफ

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 18 जून की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। जिसमें जगदीश प्रसाद अहिरवार (Jagdish Prasad Ahirwar) पिता शंकर लाल अहिरवार उम्र 40 साल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह रायसेन (Raisen) जिले के गैरतगंज थाना क्षेत्र स्थित छीरखेड़ा गांव का रहने वाला था। जगदीश प्रसाद अहिरवार का सिर आरोपी ट्रक (Truck) एपी—39—टी—1089 के पहिए में आ गया था। इस मामले में बिलखिरिया पुलिस मर्ग 36/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद 199/23 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर हुई दुर्घटना में मौत का प्रकरण) दर्ज किया गया। यह प्रकरण शंकर लाल अहिरवार (Shankar Lal Ahirwar) पिता दयाराम अहिरवार उम्र 70 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया। वह मृतक के पिता है। मामले की जांच एसआई नवीन कुमार (SI Navin Kumar) कर रहे हैं। यह दुर्घटना आयशर सर्विस सेंटर (Eicher Service Centre) के सामने हुई थी। मृतक किस वाहन पर कहां आना—जाना कर रहा था यह बात एफआईआर में स्पष्ट नहीं की गई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़
Don`t copy text!