Bhopal News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

Share

Bhopal News : दुर्घटना में एनआरआई कॉलेज की दो छात्राएं भी जख्मी, एक की हालत नाजुक

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार राजस्थान रजिस्ट्रेशन वाले नंबर के  ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक में पिता उसकी पुत्री और बेटी की सहेली सवार थी। हादसे में बाइक चला रहे पिता की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News ) सिटी के मिसरोद स्थित ग्राम छान इलाके में हुई। मिसरोद पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में एक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

निरामय अस्पताल ने दी मौत की सूचना

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार ट्रक आरजे—48—जीए—1615 के चालक के खिलाफ 21 जून को 332/22 धारा 279/337/304—ए (लारवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना, टक्कर से हुई मौत का मामला) 20 वर्षीय रश्मि कवड़कर (Rashmi Kawadkar) के बयानों के आधार पर दर्ज किया गया। उसने बताया कि वह रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित गुरमेहर इलाके में रहती हैं। पिता रामाजी कवड़कर (Ramaji Kawadkar) मंडीदीप के एक कारखाने में नौकरी करते थे। रश्मि कवड़कर पिता के साथ भोपाल के पटेल नगर स्थित एनआरआई कॉलेज (NRI College) से वापस लौट रही थी। वह कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। बाइक एमपी—04—क्यूबी—5371 उसके पिता चला रहे थे। बीच में वह बैठी हुई थी। जबकि सबसे पीछे उसकी सहेली भावना बाथम (Bhawna Batham) बैठी थी। जब वे छान के नजदीक टोल नाके पर पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में पिता को निरामय अस्पताल (Niramaya Hospital) ले जाया गया। यहां पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सहेली भावना बाथम बेहोश हैं

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लेन—देन के विवाद पर हमला

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!