Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पिकअप का ड्रायवर जख्मी

Share

Bhopal News: दुर्घटना के बाद जनता ने घेरा तो लावारिस छोड़कर भागा उसका चालक, जख्मी को लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप चला रहा उसका ड्रायवर जख्मी हो गया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई थी। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसको जब्त कर लिया है।

टक्कर लगने से हो गया था बेहोश

ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 25 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे मीना चौराहा में हुई थी। हादसे में संजू सैनी पिता रामरतन सैनी उम्र 40 साल जख्मी है। वह न्यू बायपास में श्यामपुर गांव का रहने वाला है। संजू सैनी (Sanju Saini) ने बताया कि वह पिकअप चलाता है। वह अपने पिकअप से घर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आए एमपी-13-जीबी-1076 के ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी छाती स्टियरिंग से टकराई और फिर उसे कुछ देर के लिए होश नहीं रहा। उसे जब होश आया तो जनता ने ट्रक(Truck)  को पकड़ रखा था। फिर उसने फोन करके अपने छोटे भाई दीपक सैनी (Deepak Saini)  को मौके पर बुलाया। घायल को लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 160/23 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर, जख्मी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग से सीढ़ियों में अभद्रता
Don`t copy text!