Bhopal Crime: बीमारी से तंग अधेड़ ने लगाई फांसी

Share

एक महीने से खाना—पीना कर दिया था बंद, श्वांस नली से दिया जा रहा था भोजन

Bhopal Hanging
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीमारी से तंग एक अधेड़ ने फांसी (Bhopal Suicide) लगाकर जान दे दी। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Hanging) के एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। एमपी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार एमपी नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके में अधेड़ ने फांसी लगा ली थी। मृतक राजकुमार जैन (Rajkumar Jain) पिता विजय कुमार उम्र 59 साल है। परिवार यहां शिवाजी नगर स्थित सरकारी मकान (Bhopal News) के बाजू में झुग्गी में किराए से रहता है। राजकुमार झुग्गी में ही किराने की दुकान चलाता था। राजकुमार की चार बेटियां हैं। वह कुछ समय से बीमारी (Madhya Pradesh Crime) से जूझ रहा था। इस कारण उसे सांस नली से खाना दिया जा रहा था। बीमारी की वजह से एक महीने पहले से उसका खाना—पीना भी बंद हो चुका था। वह बीमारी (MP Crime) की वजह से डिप्रेशन में भी चल रहा था। राजकुमार ने मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे फांसी लगाई थी। परिजन फंदे से उतारकर उसको जेपी अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। एमपी नगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

आरबीआई ने थाने में जमा कराए नकली नोट

इधर, एमपी नगर पुलिस ने नकली नोट चलाने के एक मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भोपाल के सभी बैंको से नकली नोट बरामद होकर आरबीआई आते है। उसके बाद उसे एकत्र करके आरबीआई (RBI) जांच करती है। जांच के बाद मामला पुलिस थाने को सौंपा जाता है। आरबीआई ने थाने में 50 रुपए के 138 और 100 रुपए के 1941 नोट जमा कराएं हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग ने फोन लगाकर बुलाया फिर चाकू मारे 

चलती बस में महिला का पर्स चोरी

एमपी नगर पुलिस ने बताया कि चलती बस में महिला का पर्स (Bhopal Loot) चोरी कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट मेधा मालवीय ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। मेधा होशांगाबाद रोड़ की रहने वाली है। वह गोयल इंटरप्राइजेस में जॉब करती है। वह 14 जनवरी को ज्योति चौराहे से लाल बस में बैठी थी। कंडक्टर ने उससे जब किराया मांगा तो पर्स चोरी (Bhopal Chori) का उसको पता चला। पर्स में एटीम कार्ड, 2000 रूपए नकदी रखे हुए थे।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!