Bhopal News: पहले गला काटा फिर फांसी पर झूल गया

Share

Bhopal News: बेटे और परिवार ने बचाने की हरसंभव कोशिश की, पुलिस पहुंचती उससे पहले हो चुकी थी मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नशा घर को पूरी तरह से तबाह कर देता है। मामला खुदकुशी करने से जुड़ा जरूर है। लेकिन, उसकी मूल वजह नशे की लत है। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई है। यहां एक व्यक्ति ने पहले आत्महत्या करने के लिए गले में रैजर मार ली। फिर भी वह बच गया तो कमरे में अपने आपको बंद करके फांसी पर लटक गया। घटना के बाद परिवार ने पुलिस से भी मदद मांगी थी। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई करती उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।

सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 21—22 मार्च के तड़के चार बजे हुई थी। घटना लांबाखेड़ा इलाके में हुई थी। पुलिस को 18 वर्षीय अभिषेक रैकवार (Abhishek Raikwar) ने जानकारी दी थी कि उसके पिता ने अपने गले पर ब्लैड मार लिया है। वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। परिवार उनको काबू में नहीं कर पा रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने आपको कमरे में भी बंद कर लिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर कोई कार्रवाई करती उसके पहले वह फांसी पर लटक चुका था। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 14/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान धीरज रैकवार (Dheeraj Raikwar) पिता हेमराज रैकवार उम्र 45 साल के रूप में हुई है। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार गुर्जर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धीरज रैकवार को शराब पीने की बुरी लत थी। इसी कारण वह आवेश में आत्महत्या की बात बोल रहा था। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि यह लक्षण प्रतीत होते हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को पति—पत्नी ने पीटा
Don`t copy text!