Bhopal News: बेटे की कस्टडी के लिए पेशी पर आई महिला को दिया तीन तलाक

Share

Bhopal News: पिता के साथ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ दर्ज कराया तीन तलाक का मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बेटे की कस्टडी के लिए कोर्ट में चल रही पेशी के बाद उसके पति ने महिला को तीन बार तलाक बोल दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर स्थित जिला अदालत में हुई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पिता के साथ थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया।

चार साल पहले हुई थी शादी

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने गाली—गलौज करते हुए तीन बार तलाक बोला। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 26 दिसंबर की रात लगभग पौने आठ बजे 552/23 धारा 294/506/4 (गाली—गलौज, धमकाना और मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण) दर्ज कर लिया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर विजय चौधरी (SI Vijay Chaudhry) कर रहे हैं। पीड़िता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में रहती है। उसकी शादी 2019 में हुई थी। पति एयरपोर्ट रोड (Airport Road) पर रहता है। पति और उसके माता—पिता दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसका केस पहले ही चल रहा है। इसके अलावा बेटे को कस्टडी में लेने का भी परिवाद दायर है। उसी पेशी के दौरान आरोपी पति ने तीन तलाक (Triple Talaq) बोलकर पीड़िता को धमकाया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आईपीएल के सट्टे का खुलासा
Don`t copy text!