Bhopal News: ट्रांसपोर्ट माफिया के गुंडों ने पीटा

Share

Bhopal News: यात्री बस में सफर करने की बजाय ट्रक से लिफ्ट मांगकर जाने को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। अभी तक क्या खाने और क्या पहनने को लेकर आपने ज्ञान की बातें सुनी होगी। अब ट्रांसपोर्ट माफिया के गुर्गों के हिसाब से यात्रा नहीं करने पर पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ित दो युवक है जिनके पास यात्री बस का पर्याप्त किराया नहीं था। इस कारण वे ट्रक से लिफ्ट मांगकर जा रहे थे। जिस बात से नाराज होकर उन्हें पीट दिया गया।

यह बोलकर ट्रक से दोनों युवकों को उतार दिया

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में 534/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिकायत सार्थक त्यागी (Sarthak Tyagi) पिता रविंद्र कुमार त्यागी उम्र 20 साल ने दर्ज कराई है। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Gaziyabad) जिले का रहने वाला है। फिलहाल सीहोर में स्थित आष्टा बायपास में रहता है। वह अपने दोस्त लक्ष्य त्यागी (Lakshya Tyagi) के साथ आष्टा (Ashta) जा रहा था। हलालपुर बस स्टेंड पर सार्थक त्यागी ने एक ट्रक (Truck) को रोक लिया। जिससे लिफ्ट लेकर वह आष्टा जाने लगा। यह देखकर अर्शी और उसके दो साथी आए गए। अर्शी हलालपुर बस स्टेंड पर कमीशन लेकर बसों में सवारी बैठाने का काम करता है। आरोपियों ने दोनों को ट्रक से उतार दिया। उनसे कहा जाने लगा कि उन्हें बस से ही जाना होगा। इस बात का विरोध किया तो वे गाली—गलौज करने लगे। उनका कहना था कि ऐसा करने से उसका सौ रूपए का कमीशन मारा जाएगा। पीड़ित ने विरोध किया तो उसको पीट दिया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: बजाज फायनेंस कंपनी के अफसर बनकर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!