Bhopal Cop News: पांच थानों के पुलिस अधिकारियों के तबादले

Share

Bhopal Cop News: पुलिस क​मिश्नरेट से जारी आदेश के कारण यह गलतफहमी हुई पैदा, अवकाश पर चल रही खजूरी सड़क थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से पांच थानों में तैनात राज्य पुलिस सेवा (Bhopal Cop News) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए। इसमें चार उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी है। जबकि एक महिला निरीक्षक हैं जो कि खजूरी सड़क थाने में तैनात थीं। फिलहाल वे अवकाश पर चल रही हैं। आदेश में उनके नाम के साथ अजाक थाने के कार्यवाहक निरीक्षक का तबादला उसी थाने में कर दिया गया। जिस कारण काफी गलतफहमी थाने को हो गई।

इन अधिकारियों के किए गए तबादले

डीसीपी मुख्यालय विनीत कपूर (DCP Vineet Kapoor) के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक संध्या मिश्रा (TI Sandhya Mishra) को लाइन हाजिर किया गया है। वे लगभग दो साल से खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाने की प्रभारी थी। खजूरी सड़क थाने में ही अजाक थाने से कार्यवाहक उप निरीक्षक बृजेंद्र निगम (SI Brajendra Nigam) को भेजा गया है। हालांकि आपको बता दे कि खजूरी  सड़क निरीक्षक पद वाला थाना है। यहां 2016 बैच के सीधी भर्ती एसआई मुजाल्दा हैं। फिलहाल इनके पास ही थाने का प्रभार है। मतलब साफ है कि यहां निरीक्षक की तैनाती होना बाकी है। आदेश में इसके अलावा हनुमानगंज थाने में तैनात एसआई अयाज चांदा (SI Ayaz Chanda) को निशातपुरा, कार्यवाहक ​उप निरीक्षक शिवलाल वर्मा (SI Shivlal Verma) को निशातपुरा से हनुमानगंज और परिवीक्षाधीन एसआई उदय सिसोदे (SI Uday Sisode) को कोलार थाने से हनुमानगंज थाने भेजा गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष
Don`t copy text!