राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के दो दर्जन अफसरों के तबादला आदेश किए जारी
भोपाल। (Bhopal News In Hindi) राज्य सरकार ने बुधवार को मध्यप्रदेश पुलिस कैडर के 24 अफसरों के तबादला (Madhya Pradesh IPS Transfer List) आदेश जारी किए हैं। इसमें एडीजी डीसी सागर (IPS DC Sagar) को सागर जिले में जेएनपीए भेजा गया है। वहीं ग्वालियर से एएसपी को भोपाल में एएसपी बनाया गया है। ताजा आदेशों में हॉक फोर्स और अलग—अलग बटालियनों की खाली हुई जगहों को सरकार ने भरा है।
जानकारी के अनुसार 1992 बैच के आईपीएस अफसर डीसी सागर को आपदा प्रबंधन से जेएनपीए सागर भेजा गया है। साजिद फरीद शापू जो कि 1998 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें जबलपुर होमगार्ड में आईजी बनाया गया है। इससे पहले वे एसएएफ भोपाल रेंज में आईजी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2002 बैच के आईपीएस और आईजी एससीआरबी अविनाश शर्मा को आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड में आईजी बनाया गया है। विनीत खन्ना जो कि भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें डीआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। इससे पहले खन्ना के पास जबलपुर 6वीं वाहिनी में डीआईजी की जिम्मेदारी थी। भिंड एसपी रहे रुडोल्फ अल्वारेस आर. को 6वीं वाहिनी एसएएफ जबलपुर में कमांडेंट बनाया गया है। अल्वारेस भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के अफसर हैं। इसी बैच के अफसर मनोज कुमार सिंह को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। इससे पहले सिंह का तबादला 25वीं वाहिनी कमांडेंट के रुप में हुआ था।
यह भी पढ़ें: सब सोच रहे थे मुखिया बदलने का आदेश होगा पर उससे पहले कई लोगों की कुर्सी सरकार ने बदल दी
इधर, 2009 बैच में आईपीएस सविता सोहाने को 32वीं वाहिनी उज्जैन एसएएफ में कमांडेंट बनाया गया है। इससे पहले सोहाने का तबादला पीएचक्यू में एआईजी के रुप में हुआ था। पीएचक्यू में एआईजी बनाए गए राहुल कुमार लोधा को पीएचक्यू हॉक फोर्स में सेनानी बनाया गया है। लोधा इससे पहले गुना में एसपी थे। भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के आईपीएस विवेक सिंह को 7वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। पंकज कुमावत जो भारतीय पुलिस सेवा में 2013 बैच के अफसर है उनका तबादला ग्वालियर में स्थित 2री बटालियन में किया गया है। इससे पहले कुमावत पीएचक्यू में प्रशासन शाखा में एआईजी थे। इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के अफसर अभिजीत रंजन को 35वीं वाहिनी में कमांडेंट बनाया गया है। ग्वालियर में एएसपी और भारतीय पुलिस सेवा में 2015 बैच की अफसर निवेदिता गुप्ता को 14वीं वाहिनी ग्वालियर में कमांडेंट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: दो आईपीएस के आदेश राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के साथ जारी
उधर, भोपाल जोन—1 में एएसपी अखिल पटेल को 25वीं वाहिनी भोपाल में कमांडेंट बनाया गया है। पटेल 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इसी बैच के अफसर आशुतोष बागरी को 24वीं वाहिनी रतलाम में कमांडेंट बनाया गया है। बागरी इससे पहले मुरैना में एएसपी थे। इसी बैच के अफसर धर्मराज मीना को छिंदवाड़ा बटालियन में भेजा गया है। मीना इससे पहले इंदौर में एएसपी थे। ग्वालियर में सीएसपी और 2016 बैच के आईपीएस समीर सौरभ को एएसपी छतरपुर बनाया गया है। इसी बैच के अफसर अगम जैन को एएसपी जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जैन इससे पहले सीएसपी रतलाम थे। भारतीय पुलिस सेवा में ही 2016 बैच के अफसर रजत सकलेचा को एएसपी भोपाल बनाया गया है। सकलेचा इससे पहले एआईजी ग्वालियर थे। जबलपुर में सीएसपी और 2016 बैच के आईपीएस अमित तोलानी को एएसपी इंदौर बनाया गया है। ग्वालियर में एआईजी निवेदिता नायडू को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। भोपाल में गोविंदपुरा संभाग के सीएसपी और 2016 बैच के आईपीएस अमित सिंह को जबलपुर में एएसपी बनाया गया है। इसी बैच के अफसर हंसराज सिंह को मुरैना में एएसपी बनाया गया है। इससे पहले सिंह उज्जैन में सीएसपी थे। इसी तरह आलोक कुमार सिंह एसपी अजाक चंबल को पीटीएस रीवा में एसपी बनाया गया है। वहीं पीटीएस सागर एसपी बनाए गए सिद्धार्थ चौधरी को अब एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: माफिया पर नकेल कसने की बजाय अफसर की दरियादिली उनकी कुर्सी खसकाने के लिए कारण बनी
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।