MP IPS Transfer: भिंड और सागर के एसपी बदले

Share

MP IPS Transfer: राज्य सरकार ने एक दर्जन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए

MP IPS Transfer
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP IPS Transfer) सरकार ने भिंड और सागर जिले के एसपी बदल दिए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय में भी काफी उलटफेर कर दिया है। यह आदेश मंत्रालय से बुधवार रात जारी किए गए। प्रदेश में इंदौर—भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की सुगबुगाहट के बीच हुए यह तबादले दूसरी तरफ संकेत कर रहे है।

दो रेंज में डीआईजी भी बदले

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह की जगह शैलेंद्र सिंह को भिंड एसपी बनाया गया है। वहीं सागर एसपी अतुल सिंह की जगह तरुण नायक को सागर एसपी बनायाहै। भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच की आईपीएस अरुणा मोहन राव को विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस अग्निशमन सेवाओं की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय पुलिस सेवा में 1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना को विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया है। आईपीएस जीपी सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी भेजा गया है। आईपीएस सुषमा सिंह को एडीजी मानव अधिकार आयोग से एडीजी विजीलेंस बनाया है। एडीजी आरएंडडी बीबी शर्मा को मानव अधिकार आयोग में भेजा गया है। रीवा रेंज के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा को उज्जैन रेंज में भेजा गया है। इसके अलावा पीएचक्यू से डीआईजी आरएस परिहार को जबलपुर रेंज भेजा गया। बालाघाट सेनानी हॉक फोर्स में नागेंद्र सिंह को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। इसी तरह दसवीं वाहिनी में सेनानी समीर सौरभ को हॉकफोर्स बालाघाट में सेनानी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंगेतर से रिश्ता तय होने के बाद बिगड़ी कुंडली

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP IPS Transfer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!