MP IPS Transfer: भोपाल जोन—1 एडिशनल डीसीपी सोमवंशी बनीं

Share

MP IPS Transfer: राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए

MP IPS Transfer
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश कैडर के नौ अफसरों के तबादला (MP IPS Transfer) आदेश जारी किए हैं। इसमें जबलपुर में सीहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी (IPS Shrutkirti Somvanshi) को भोपाल जोन—1 में एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। अधिकांश अफसर 2017 और 2018 बैच के हैं। आदेश में एक और बात सामान्य है। यह बात है कई अफसरों को बटालियन में भेजा गया है।

आठ परीवीक्षाधीन आईपीएस को मिला मौका

जानकारी के अनुसार 2009 बैच के आईपीएस साकेत प्रकाश पांडेय (IPS Saket Prakash Pandey) को रीवा स्थित 9वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। इससे पहले वे सामुदायिक पुलिसिंग में एआईजी थे। इसी तरह भोपाल जोन—1 में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकित जायसवाल (IPS Ankit Jaisawal) को जावरा स्थित 24वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। रोहित काशवानी (IPS Rohit Kashwani) को धार जिले में स्थित 34वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया। इससे पहले वे जबलपुर में एएसपी थे। इंदौर में महू एएसपी पुनीत गेहलोद (IPS Punit Gehlod) को गुना में स्थित 26वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। ग्वालियर एएसपी हितिका वासल (IPS Hitika Vasal) को इंदौर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसपी बनाया गया है। उक्त पांचों अफसर 2017 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर है। बालाघाट स्थित एसडीओपी बैहर आदित्य मिश्रा (IPS Aditya Mishra) को नक्सल आपरेशन में एएसपी बनाया गया। सतना स्थित चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे (IPS Abhinav Choukse) को ग्वालियर में एएसपी बनाया गया है। वहीं श्रुतकीर्ति सोमवंशी को भोपाल में जिम्मेदारी दी गई है। यह तीनों अफसर 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: तीन लोगों ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP IPS Transfer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!