MP Election News: एमपी पुलिस के अफसरों ने कुछ महीनों बाद होने वाले चुनाव के दौरान निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संपन्न करने के विषय को लेकर मंथन किया
भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इधर, एमपी पीएचक्यू (MP Election News) ने भी चुनाव को लेकर मंथन और चिंतन शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य को लेकर भौंरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए मंथन किया गया। खासतौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं, इसे लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई।
फ्री, फेयर एंड पीसफुल इलेक्शन करवाना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य
यह परीक्षा की घड़ी: डीजीपी
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सतर्क रहें, समय पर मौके पर पहुंचें और तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि आधी समस्या पुलिस के समय पर पहुंचने से हल होती है। त्योहारों के मद्देनजर सभी ध्यान रखें कि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे। इस दौरान सभी को सतर्क रहना होगा। यह आपके कार्य की परीक्षा है। यह सुनिश्चित करें कि मीडिया तक सही जानकारी समय पर पहुंचे। एसीएस गृह राजेश राजौरा (Rajesh Rajaura) ने कहा कि चुनावों में पुलिस के समक्ष सोशल मीडिया जैसी कई चुनौतियां सामने आएंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का यदि उचित ढंग से पालन किया जाए तो इन चुनौतियों को खत्म किया जा सकता है। प्रयास करें कि हम जो भी कार्रवाई करें, वह पुख्ता हो। प्रजातांत्रिक प्रणाली में निष्पक्ष चुनाव करवाना हर पुलिसकर्मी का दायित्व है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चैलेंज: राजन
इवीएम, वीवीपैट मशीन और स्ट्रांग रूम के बारे में दी विस्तृत जानकारी
माहेश्वरी ने शेडो एरिया की समीक्षा करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या हो, उन्हें चिन्हित करने की बात कही। चुनाव के पूर्व कम्युनिकेशन प्लान के अतिरिक्त कार्यरत स्टेटिक सेटों को चुनाव (MP Election News) में प्रयोग में लाना सुनिश्चित किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय से आए नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रमोद शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को इवीएम, वीवीपैट मशीन और स्ट्रांग रूम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इवीएम और वीवीपैट का संचालन, मशीन के खराब या नष्ट होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग क्या व्यवस्था करता है, इवीएम में मतों का स्टोरेज किस तरह होता है और उनके सुरक्षा इंतजाम क्या है, आदि की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इवीएम और वीवीपैट के लिए सभी जिलों में निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार वेयरहाउस बनाए गए हैं। इनमें वीवीपैट को डबल लॉक कर सुरक्षित रखा जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।