Bhopal Human Trafficking: झांसा देकर जिसको बेचा वह अभी भी फरार, अपहरण, बलात्कार के बाद मानव तस्करी के मामले में प्रकरण दर्ज
भोपाल। शहर से लापता एक महिला के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि महिला को बेचा (Bhopal Human Trafficking) गया था। हालांकि जिसने खरीदा वह अभी भी फरार है। यह घटना भोपाल शहर (Bhopal City News) के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की थी। जिसमें पहले पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की थी। महिला के फोन आने पर पुलिस ने उसे बरामद किया था। जिसके बयान दर्ज करने के बाद इस गिरोह के कारनामे सामने आए थे।
ऐसे मिली थी पुलिस थाने को जानकारी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने 01 फरवरी, 2023 को मानव दुर्व्यापार तस्करी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें निगरानी और जांच में डीसीपी जोन—3 रियाज इकबाल (IPS Riyaz Iqbal), एडीसीपी रामसनेही मिश्रा, एसीपी शाहजहांनाबाद उमेश तिवारी (ACP Umesh Tiwari) जुटे थे। इससे पहले थाने में पुलिस ने 28 जनवरी को महिला की गुमशुदगी 06/23 दर्ज की थी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही थी तभी लापता महिला ने अपने पति को फोन किया था। उसने बताया था कि उसे शालू और ज्योति झांसा देकर राजगढ़ (Rajgarh) ले आए हैं। यहां उसे प्रेमपुरा में रहने वाले मांगीलाल को बेच दिया गया है। उसने घर में बंधक भी बना रखा है। महिला को वहां जाकर पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद आरोपी शालू (Shalu), ज्योति, मांगीलाल Mangilal, पंडित और उसके दोस्त के खिलाफ 24/23 धारा 366/376/506/120—बी/342 (झांसा देकर अगवा करना, बलात्कार, धमकाना, साजिश और बंधक बनाने) का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान भी दर्ज कर लिए थे। इसी मामले में आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही थी।
पते बदलकर दूसरे ठिकानों में रहने लगे थे आरोपी
पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 370(1)(2)/370(क)(2) का इजाफा किया गया। इसी मामले में पुलिस ने अब आरोपी शालू पति हनुमानजी राम उम्र 28 साल निवासी पानी की टंकी के पास कबीटपुरा थाना टीला जमालपुरा को दबोचा। वह फिलहाल किराये का मकान लेकर गांधी नगर में रह रही थी। शालू को पकड़ने के बाद दूसरी आरोपी ज्योति (Jyoti) पति नरेन्द्र उम्र 32 साल का सुराग मिला। वह भी पहले पानी की टंकी के पास टीला जमालपुरा में रहती थी। उसने भी घर बदल लिया था और गोविंदपुरा स्थित अन्ना नगर में रहने लगी थी। पुलिस ने इस मामले में शादी करवाने वाले तीसरे आरोपी पंडित उर्फ प्रदीप कुमार जैन (Pradeep Kumar Jain) पिता कैलाश चन्द्र जैन उम्र 42 साल को भी दबोचा है। वह शिव नगर छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहता है। उसकी मदद उसके दोस्त सुनील कुमार राव (Sunil Kumar Rao) पिता छोटेलाल राव उम्र 36 साल ने की थी। वह भी शिव नगर में रहता है।
अब ईनाम की घोषणा की गई
लगभग एक महीने तक यह मामला (Bhopal Human Trafficking) पूरा तरह से दबा रहा। पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी। इसलिए पुलिस ने जाल बिछा रखा था। जिसमें आरोपी फंसते चले गए। इस मामले में आरोपी मांगीलाल अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं गिरफ्तार शालू, ज्योति, प्रदीप कुमार जैन और सुनील कुमार राव के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। धरपकड़ में एसआई राजकिशोर मिश्रा (SI Rajkishore Mishra), नरसिंह राजपूत, एएसआई अनिल तिवारी, अमर सिंह, महिला हवलदार शाहिदा बानो, हवलदार मुजफ्फर अली, विनेश तिवारी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।